PHOTOS

Thursday, April 25, 2013

स्थापना दिवस कार्यक्रम छह मई से



बीकानेर -!- बीकानेर स्थापना दिवस छह मई से सात दिन तक विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह 12 मई को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षु आईएएस संदेश नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। लक्ष्मीनाथ पार्क में फव्वारा चालू करवाने, झूलेवाले पार्क सहित संपूर्ण पार्क में लाइटें लगवाने सहित मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए स्थाई सफाई कर्मचारी नियुक्त करने का सुझाव भी समिति सदस्यों ने दिया। कमल रंगा ने छह मई से स्थापना दिवस तक नगर के सभी प्रवेश द्वारों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर रोशनी किए जाने का सुझाव रखा। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति ने 10 मई को चंदा महोत्सव और 11 मई को
सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुझाव दिया। निबंध प्रतियोगिता छह मई, मेहंदी मांडणा सात, भाषण आठ, त्रिदिवसीय चित्र प्रदर्शनी नौ से, कवि सम्मेलन 10, विचार संगोष्ठी 11 मई को आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर हजारी लाल, आयुक्त नगर निगम प्रियंका गोस्वामी, एएसपी राजेंद्र कुमार सहित राव बीकाजी संस्थान के कमल रंगा, राजेंद्र जोशी, आनंद वि आचार्य, मोहम्मद इरशाद, लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सीता राम \'छावा, श्रीरतन तंबोली बैठक में शामिल हुए।
बीकानेर और हम परिचर्चा 11 को : बुनियाद, साहित्य एवं कला संस्थान की ओर से 10-11 मई को अजित फाउंडेशन में चित्र प्रदर्शनी आयोजित होगी। प्रदर्शनी में नगर की विशिष्ट विभूतियों के धर्मा स्वामी के बनाए रेखाचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। संस्थान अध्यक्ष सुनील \'जाणी ने बताया कि 11 मई को बीकानेर और हम विषयक परिचर्चा एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। प्रदर्शनी संयोजक रमेश भोजक समीर, परिचर्चा संयोजक संजय आचार्य वरुण, सम्मान समारोह संयोजक अजित राजपुरोहित को बनाया गया है।


No comments:

Post a Comment