PHOTOS

Saturday, April 20, 2013

108 कन्याओं का पूजन




बीकानेर। स्थानीय नत्थूसर गेट के बाहर स्थित उदयगर भैरव आश्रम परिसर में श्रीराजराजेश्वरी बाला त्रिपुर सुन्दरी देवी के मंदिर में मंगलवार को नवरात्रा के अंतिम दिन नवमी को मां त्रिपुर सुन्दरी का विशेष श्रंगार किया गया। कलकत्ता के नारायण दास हर्ष रामगोपाल थानवी ने मंदिर में अतिथि के रुप में उपस्थित होकर 108 कुंवारी कन्याओं का पूजन करवाया और पं. रामकुमार व्यास के
सानिध्य में माता त्रिपुरा सुन्दरी की मंत्रोच्चार के साथ पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथियों ने महाआरती में शामिल होकर सभी कुंवारी कन्याओं को खीर का प्रसाद वितरित किया सभी बालिकाओं भैरू रूप बालक को दक्षिणा भेंट की। कार्यक्रम में बद्रीदास जोशी, पूनमचन्द व्यास, प्रवीण पारीक, शशि व्यास, कवित आचार्य, नटवर पुरोहित, तुलसीदेवी व्यास, सरला हर्ष, राखी व्यास, भंवरी देवी सहित नगर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment