बीकानेर,
10 अप्रेल। गोगागेट के बाहर स्थित श्री कृष्ण सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को रानी बाजार के श्री मैढ़ क्षत्राीय स्वर्णकार भवन में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में श्रीमती लीला व श्रीमती रूपा देवी सहित 68लोगों ने रक्तदान किया तथा लगभग 33 लोगों ने आपातकालीन अवस्था में रक्तदान भरने का संकल्प पत्रा भरा । रक्तदान करने वालों व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
शिविर का उद्घाटन धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विशोकानंद भारती ने दीप प्रज्जवलित किया तथा ईश वंदना और भगवान अजमीढ़जी का पूजन करवाया।
स्वामीजी ने प्रवचन में कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में निष्काम भाव से दान की परम्परा अनादिकाल से चल रही है। महर्षि दधीचि ने जो त्याग किया वह युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगा। रक्तदान को महादान कहा गया है। सभी समाज व संगठनों को मानवीयता रखते हुए बिना किसी जाति, धर्म व मजहब के रक्तदान करना चाहिए। खुशी से दिया गया रक्त किसी भी दुर्घटनाग्रस्त या अन्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिए जीवन रक्षक बन जाता है। रक्त से नई जिन्दगी प्राप्त करने वाले तथा उनके परिवार के सदस्यों की जो दुआ निकलती है, उससे रक्तदानदाता के परिवार में सुख, समृति होती है तथा वह उत्तम स्वास्थ्य को प्राप्त करता है।
संस्थान की ओर से समाज सेवी किशन लाल टी.सी., रामचन्द्र सहदेवड़ा, विजय राज डांवर, गोपाल मौसूण, पुखराज बुटण, संस्था अध्यक्ष श्याम सुन्दर धुपड़, महामंत्राी भागीरथ सहदेवड़ा,राधेश्याम कड़ेल, मूलचंद धूपड़, संजय कुमार लावट, गणेश लाल डांवर, मीडियाकर्मी शिव कुमार सोनी आदि समाज के वरिष्ठ लोगोें ने कार्यकर्ताओं, पी.बी.एम. अस्पताल की रक्त बैंक की टीम के चिकित्सकों, सुपरवाईजर बजरंग सोनी, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक (कार्यवाहक ) विकास हर्ष तथा रक्तदान करने वालों का प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम में बीकानेर के समाज सेवी समाज सेवी रामचन्द्र सोनी नोखा के ओम प्रकाश देवाल, शिव रतन सहदेवड़ा, गणेश लाल डांवर, रामचन्द्र सहदेवड़ा, त्रिलोकचंद बुटण व गोपाल मौसूण का अतिथियों ने शॉल से सम्मानित किया गया। संस्थान के महामंत्राी भागीरथ सहदेवड़ा व समाज सेवी विजय राज डांवर ने ने रक्तदान करने वाले मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज तथा अन्य जाति समुदाय के रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment