PHOTOS

Sunday, April 14, 2013

भगवान महावीर जयन्ती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा

 बीकानेर 14  अप्रेल। भगवान महावीर जयन्ती पर तीन दिवसीय  कार्यक्रम की  रूपरेखा को जैन महासभा  की आम बैठक में स्वीक्रति प्रदान की गयी जैन महासभा के महामंत्री जैन लूण करण छाजेड  ने बताया कि 21 अप्रैल को महावीर इंटरनेशनल द्वारा वेटनरी कोलेज के ऑडिटोरियम में एक व्यखायन   भगवान महावीर और श्रमण परम्परा  विषय पर केण्केण् पाठक  प् ण्। ण्ै    का सायं  4  बजे आयोजित किया गया है ण् महावीर प्रार्थना 22 अप्रैल को सायं ठीक 8 ण्15  बजे श्री जैन पब्लिक  स्कूल में  आयोजित होगी  तथा   भगवान महावीर की 2612 वीं जयन्ती 23 अप्रेल को उत्साह धूमधाम के साथ ही त्याग तप सहित मनाई जायेगी। समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था जैन महासभा के अध्यक्ष इंद्रमल सुराना ने बताया कि इस समारोह में दिगम्बरए श्वेताम्बर सभी जैन घटकों के श्रावक श्राविकाएं शिरकत  करेगें
उन्होनें बताया कि बीकानेर में लालकोठीए कुशल  भवनए पारशवचन्छ्र गच्छ उपासराए सेठिया कोटड़ीए मालू कोटड़ी एवं रूपा समता भवनए गंगाशहर में विराजित तेरापंथ भवनए शान्ति निकेतन सेवा केन्द्रए बुच्चा भवनए घेवरचन्द बोथरा कोटड़ी तथा भीनासर में जैन जवाहर विद्यापीठ तथा तेरापंथ भवन में विराजित जैन समाज के सभी साधु साध्वीवृन्द को इस आयोजन में पधारने हेतु निवेदन किया जाने का निर्णय लिया गया  है। महामंत्री जैन लूण करण छाजेड  ने बताया कि इस समारोह  में 23 अप्रेल को प्रातः7ण्30 बजे गंगाशहर महावीर चौक दिगम्बर नसियां जी बीकानेर से दो अलग अलग शोभायात्राएं प्रारम्भ होगी। गंगाशहर से महावीर चौकए गोपेष्वर बस्तीए भाण्डाशाह जैन मन्दिरए लक्ष्मीनाथ मन्दिर होते हुए बड़ा बाजार बैदों का चौक दिगम्बर नसियाजी से कोचरों का चौकए डागा सेठियाए पारखए रांगड़ी चौकए नाहटा मौहल्लाए गोलछाए रामपुरियाए आसानियों का चौकए मावा पटटी बैदों का महावीर जी मन्दिरए सुराणा चौक होते हुए बड़ा बाजार बैदों का चौक पंहुचेगी। बड़ा बाजार बैदों के चौक मे दोनों शोभायात्राओं के संगम के बाद ये शोभायात्राएं एक साथ सम्मिलित होकर बागड़ी मौहल्लाए गोगागेट होते हुए गौड़ी पारशवनाथ जैन मन्दिर पंहुचेगी। छाजेड  ने बताया कि शोभायात्राओं में भगवान महावीर के जीवन से जुड़े प्रसंगों की सजीवित झांकिया उनके सन्देशो  को प्रदर्शित  किया जायेगा। झांकियों में जैन समाज के विभिन्न संस्थाओं संगठनों के बालक बालिकाओं युवक युवतियों के साथ ही जैनेतर संस्थाओं विभिन्न शालाओं के विद्यार्थी भी भाग लेगें। तनसुख दास बांठिया ने बताया कि झांकियों में भाग लेने वाली संस्थाओं को 1500ध् प्रोत्साहन राशि  भी दी जायेगी। मानमल सेठिया  ने बताया कि लगभग 25 से ज्यादा झांकियों के शोभायात्रा में सम्मिलित होने की सम्भावना है।  महामंत्री जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि भगवान महावीर जयन्ती के मुख्य समारोह में गौड़ी पार्ष्वनाथ मन्दिर के प्रांगण में चारित्रात्माओं का उद्बोधन होगा। महेन्द्र जैन ने बताया कि महावीर जयन्ती के अवसर पर 23 अप्रेल को बूचड़खानों कत्ल गृहों में किसी भी प्रकार की हिंसा करने मांस की दूकानें बन्द रखने के आदेषों की क्रियान्विती किये जाने के लिए बीकानेर के जिला कलक्टरए पुलिस अधीक्षक नगर निगम महापौर से अनुरोध किया गया है। जैन ने बताया कि समाज के सभी व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को भी अपने प्रतिष्ठानों का अवकाष रखने का अनुरोध किया गया है। श्रीमती सन्तोष बोथरा ने कहा कि महावीर  प्रार्थना में शामिल होकर हम भगवान महावीर के प्रति सच्ची श्रद्धा अभिव्यक्त कर सकते हैं। बोथरा ने कहा की इसके साथ जाप भी किया जाना चाहिए ण्उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में  पुरे परिवार के साथ महावीर जयंती के कार्यक्रमों में शामिल होने की आवश्यकता पर बल दिया ण् साधुमार्गी संघ के मंत्री लूणकरण सुराना ने कहा की अगर कोई व्यक्ति किसी कारणवश  महावीर  प्रार्थना में आयोजन स्थल तक नहीं पहुँच पाटा है तो वह उस समय जी जगह पर उपस्थित हो

No comments:

Post a Comment