PHOTOS

Thursday, April 11, 2013

मोदी को आशीर्वाद जरूर देंगे सुषमा-आडवाणी : रामदेव

नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने एक बार फिर कांग्रेस और यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला है। साथी ही उन्होंने गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की जमकर वकालत की। रामदेव ने कहा कि यह निर्विवादित सत्य है कि इस समय राजनीति के क्षेत्र में मोदी सबसे आदर्श प्रतीक के रूप में उभरे हैं। मुझे लगता है कि आडवाणी जी मोदी जी को आशीर्वाद ज़रूर देंगे। सुषमा स्वराज और लालकृष्ण आडवाणी की पीएम उम्मीदवारी के मुद्दे पर बाबा रामदेव ने कहा कि माताओं का काम है पुरुषों को आगे बढ़ाना और बुजुर्ग तो छोटों को आशीर्वाद देते हैं।
राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दो हज़ार तेरह उन सभी की तेरहवी का साल होगा जिन्होंने देश को लूटा है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियों से लोगों का विश्वास उठ सा रहा है। ऐसे में कुछ ऐसे लोग जिन्होनें अपने काम के ज़रिए अपनी एक पहचान बनाई है उनपर देश की निगाहें टिकी हैं।

बाबा ने कहा कि कांग्रेस तो अपने पापों से खुद ही खत्म हो जाएगी। यह जनविरोधी और राष्ट्र विरोधी पार्टी है। चाहे वो विकिलीक्स के खुलासे हों या कैसे भी यह सब जगह साबित होता है। उन्होंने सवाल उठाया कि सभी घोटालों के तार एक ही परिवार से क्यों जुड़े होते हैं।
उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस युवराज को कांग्रेस प्रमोट करने में लगी है वो कन्फ्यूज़ड और नाबालिग हैं। मैं उनसे करीब एक घंटे मिला। मुझे लगता है कि उनका पूरी तरह बौद्धिक विकास नहीं हुआ है। मनमोहन सिंह सरदार तो हैं, लेकिन असरदार नहीं हैं। कांग्रेस ने अपनी कब्र खुद खोदी है। उन्होंने कहा कि वातावरण कुछ ऐसा बनेगा देश में कांग्रेस के खिलाफ जैसा की इमरजेंसी में बना था।




No comments:

Post a Comment