बीकानेर,
12 अप्रेल।
डॉ. कल्ला शनिवार को बीकानेर पंजाबी महासभा के तत्वावधान में रेलवे मैदान में शाम सात बजे होने वाले वैसाखी पर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन राम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष मकसूद अहमद व नगर निगम बीकानेर के महापौर भवानी शंकर शर्मा व उद्योगपति महावीर रांका होगे। महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग ने बताया कि समारोह में गौत्तम लाल खिवाणी को पंजाबी रत्न से सम्मानित किया जाएगा। सांझा चूल्हा तथा पंजाबी संस्कृति का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
राज्य वित आयोग के अध्यक्ष डॉ.बुलाकी दास कल्ला शनिवार को सुबह रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। डॉ.कल्ला 15 अप्रेल को दोपहर दो बजे राजकीय वाहन से रवाना होकर शाम साढ़े सात बजे जोधपुर पहुंचेंगे।
डॉ.कल्ला का पुनः कार्यक्रम
डॉ. कल्ला 18 अप्रेल को नागौर से रात 8 बजे राजकीय वाहन से प्रस्थान कर रात दस बजे बीकानेर पहुचेंगे। वे 19 अप्रेल को बीकानेर से सुबह सात बजे हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। हनुमानगढ़ से 20 अप्रेल को सुबह सात बजे राजकीय वाहन से रवाना होकर सुबह साढ़े दस बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा अपरान्ह एक बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
----
बीकानेर,
12 अप्रेल। डॉ.राधाकृष्ण उच्च अध्ययन संस्थान, बीकानेर (टी.टी.कॉलेज) में शनिवार व रविवार को अवकाश के दिन भी आधार कार्ड बनवाने का कार्य किया जाएगा।
आधार कार्ड शिविर के प्रभारी ने बताया कि इसके लिए राशन कार्ड की प्रति, मतदाता परिचय पत्रा व अन्य आवश्यक साक्ष्य लाना होगा।
------
बीकानेर,
12 अप्रेल। प्रशासन गांव के संग अभियान 2013 के द्वितीय चरण में 14 अप्रेल 2013 को ग्राम पंचायत राणेर मय दामोलाई में प्रस्तावित शिविर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के दिन राजकीय अवकाश होने के कारण 15 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment