PHOTOS

Monday, April 29, 2013

छह को बीकानेर आएंगे अन्ना हजारे



बीकानेर। विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे छह  मई को बीकानेर आएंगे और  वे यहां जूनागढ़ के सामने  आमसभा को सम्बोघित करेंगे। इस संबंध में रविवार को जनतंत्र मोर्चा की गांधी पार्क में अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। सिंह ने बताया कि हजारे के साथ पूर्व सेनाध्यक्ष वी.के. सिंह भी आएंगे। संयोजक मण्डल के सूरजमाल सिंह नीमराणा ने बताया कि अन्ना हजारे  दोपहर 12 बजे बीकानेर में प्रवेश करेंगे। मुख्य सभा जूनागढ़
फोर्ट के सामने शाम साढ़े छह बजे होगी। अमित जांगिड़ ने बताया कि अन्ना हजारे रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे और अगले दिन गोचर भूमि का निरीक्षण करेंगे। दर्शन के बाद जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment