PHOTOS

Saturday, April 20, 2013

सोना फिर चमका, 27000 के ऊपर



नई दिल्ली। खुदरा ग्राहकों की जोरदार खरीदारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोना शनिवार को एक बार फिर 27000 रुपए प्रति दस ग्राम से ऊपर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सटोरियों ने भी बकाया निपटाने के लिए नए सौदे शुरू कर दिए थे, जिससे बाजार में मजबूती की धारणा ने और जोर पकड़ा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में गिरावट से स्थानीय बाजार में भी सोने की कीमतों में हाल ही में अच्छी खासी गिरावट आई थी। आज स्थानीय सर्राफा बाजार में इसके दाम 500 रुपए चढ़कर 27100 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। पिछले सत्र में यह 250 रुपए प्रति दस ग्राम मजबूत हुआ था।

व्यापारियों का कहना है कि सोने की कीमतों में तेजी को खुदरा ग्राहकी से समर्थन मिला क्योंकि नीची कीमतों पर लोग खरीदारी करते रहे। इसी सप्ताह के चार सत्रों में सोना 3250 रुपए प्रति टूटा था। सटोरियों ने मुनाफा कमाने के लिए नए सौदे काटे और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में वायदा बाजार में भी सोना मजबूत हुआ।
न्यूयार्क में सोना 1.4 प्रतिशत चढ़कर फिर 1400 डालर प्रति औंस पर गया है। वहीं चांदी में नरमी का दौर लगातार छठे कारोबारी सत्र में जारी रहा। चांदी 100 रुपए टूटकर 45300 रुपए प्रति किलो रही। बीते पांच सत्रों में चांदी 7200 रुपए पहले ही टूट चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 शुद्ध और सोना 99.5 शुद्ध के भाव 500 रुपए (प्रत्येक) चढ़कर क्रमश: 27100 रुपए तथा 26900 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। गिन्नी सीमित सौदों में 24000 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। वहीं चांदी तैयार 100 रुपए टूटकर 45300 रुपए, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 100 रुपए टूटकर 43300 रुपए प्रति किलो बंद हुई।
चांदी सिक्का 1000 रुपए चढ़कर (लिवाली-बिकवाली) 75000 रुपए, 76000 रुपए प्रति सैकड़ा रही।

No comments:

Post a Comment