PHOTOS

Sunday, April 21, 2013

राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन



बीकानेर
,  गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा है कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को और विश्व में घटित सूचनाओं को जानने का केन्द्र बिन्दू बनेंगे।
बेनीवाल शनिवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने ग्राम पंचायत जामसर,मालासर,रूणिया बड़ाबास,शेरेरां,नौरंगदेसर,गुसांर्इसर, तेजरासर,नापासर एवं रिड़मलसर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का विधिवत उद्घाटन किया और महानरेगा में 100 दिन काम करने वाले इन ग्राम पंचायतों के 5-5 श्रमिकों को 2100-2100 रूपये के चैक स्वरोजगार के लिए प्रदान किए। उन्होंने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बन चुके थे,परन्तु किन्ही कारणों वश प्रारंभ नहीं हो पाए। राज्य सरकार ने इन केन्द्रों को राज्य में एक साथ प्रारंभ करने का निर्णय करते हुए प्रदेश में करीब सवा पांच हजार
केन्द्रों को एक साथ आज प्रारंभ कर दिया है। इसके पिछे राज्य सरकार की मंशा है कि एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को वे सभी सुविधाएं मिले,जो शहरी क्षेत्रा में लोगों को मिल रही है।
गृह राज्य मंत्राी ने कहा कि आज राज्य में ग्राम पंचायतों को संचार क्रान्ति से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुआ है। राज्य के गांवों को कम्प्यूटर और इन्टरनेट की सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन्टरनेट से जुड़ने के बाद ग्रामीण राजीव सेवा केन्द्रों में खातेदारी की नकल ले सकेंगे और पानी-बिजली सहित टेलीफोन के बिल जमा करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने के अलावा योजनाओं के निर्धारित प्रपत्रा इन केन्द्रों में उपलब्ध हो सकेंगे।
बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान ऐसी जन कल्याकारी योजनाएं लागू की है,जिसकी किसी ने मांग नही की। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ लोकतांित्राक व्यवस्था के तहत हुआ हैं। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत की सोच है कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को राहत प्रदान की जाए। किसान,पशुपालक एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा सहित पशुधन के विकास में हुए निर्णय ऐतिहासिक कदम कहा जाएगा। इस वित्तीय वर्ष के बजट में की गर्इ घोषणों की सराहना करते हुए बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा कि बजट घोषणाएं हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर की गर्इ है। नगद भुगतान योजना से लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
गृह राज्य मंत्राी ने इलाके में हुए विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रा में 23 करोड़ 42 लाख रूपये की नहरी पेयजल योजना को हाल ही में मंजूरी दी गर्इ हैं। यह इस योजना का पहला चरण है। इसके तहत नापासर,रिडमलसर पुरोहितान,रिडमलसर सिपार्इयान,सूरतसिंहपुरा,मूण्डसर,सींथल,उदासर,रायसर, रामसरा,नैणों का बास लालसिंहपुरा की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में इस योजना के विस्तार के लिए प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि एक समय था,जब नापासर की गलियों में कीचड़ की स्थिति बनी रहती थी। परन्तु बिना कोर्इ मांग किए गली-गली में सड़क,कृषि गौण मण्डी बनी और अब नहरी पानी की स्कीम स्वीकृत हुर्इ है। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर विधान सभा क्षेत्रा के गांवों को रेल लाइन की वजह से जो समस्या थी उससे निजात दिलार्इ गर्इ हैं। बड़ी संख्या में अण्डर रेल ब्रिज स्वीकृत हुए है,जिसमें से कुछ बन चुके है।
लोक सुनवार्इ पेंशन का अधिकार मिलेगा- गृह राज्य मंत्राी ने कहा कि आज से ही प्रदेश में लोक सुनवार्इ सहायता केन्द्रों के माध्यम से परिवाद,शिकायतें और आवेदन पत्राों का निस्तारण किया जायेगा। ये सभी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में संचालित होंगे। साथ ही पेंशन नियमों में हुए संशोधन भी इसी दिन से लागू होंगे।
उन्होंने कहा कि जिले की 219 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में लोक सुनवार्इ सहायता केन्द्र स्थापित किए गए है तथा यहां राजस्थान सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था,विधवा,परित्यक्ता तलाकशुदा पेंशन के 15 अप्रेल 2013 के नए नियम के तहत पात्रा लोगों के आवेदन लिए जाएंगे। जिले के सभी उपखण्ड कार्यालय स्तर पर प्राप्त आवेदनों के तुरन्त निस्तारण के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किए गए है। संशोधित नियमों के तहत पेशन के लिए जिनकी नियमित आय 48 हजार वार्षिक आय है, को शामिल किया गया है।
बेनीवाल ने कहा कि नए नियमों में ऐसी महिलाएं जो 3 वर्ष से अधिक समय से पति से अलग रह रही है एवं उसका पति से कोर्इ संबंध भी नही है,वह पेंशन की हकदार होगी। इनके लिए सरपंच,पटवारी एवं ग्राम सचिव की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा परित्यक्ता प्रमाण पत्रा जारी करने के बाद पेंशन जारी की जा सकेगी।
एक जाजम पर बैठकर विकास की योजनाएं बनाएं- गृह राज्य मंत्राी ने कहा कि लोकतांित्राक व्यवस्था में विकास हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। विकास में बाधा पहुंचाने वालों से हमें सावचेत रहना चाहिए। गुमराह करने वाली ताकतों को पहचाने और एक जाजम पर बैठक एक राय होकर,गांव के विकास के लिए योजनाएं बनाए। ये राजीव गांधी सेवा केन्द्र गांव के विकास की धूरी है। इससे आत्मा से जुड़े और विकास योजनाओं को जाने,समझे और दूसरों तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाए।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान तुलसी राम मूण्ड,अर्जुन राम कुकणा,पंचायत समिति सदस्य किसन लाल सोनी,रतन लाल मूदड़ा,राम नारायण दीगा,लक्ष्मण गोदारा, ने भी विचार व्यक्त किए।
ये हुए शामिल-जामसर सरपंच अजीजा,रफीक शाह,पंचायत समिति सदस्य जफर शाह,सरपंच मूण्डसर गोविन्द राम मूण्ड,जिला परिषद सदस्य केसरा राम,रामेश्वर लाल जाखड़,गोपाल कूकणा,मालासर सरपंच केसर देवी,हनुमान गोदारा,रूणियाबडा बास सरपंच अनुराधा पुगलिया,पंचायत समिति सदस्य गोरधनदास,जीवराज,पंचायत समिति सदस्य खेमराज,पूर्व सरपंच लक्ष्मण गोदारा,नौरंगदेसर सरपंच चंपा लाल गेदर,दुग्ध उत्पादन समिति के अध्यक्ष लिखमा राम कूकणा, सहित उपखण्ड अधिकारी ऋषिबाला श्रीमाली,अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी ताज मोहम्मद राठौड़,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अख्तर अली,विकास अधिकारी मनोज धायल,शिव कुमार कल्ला भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment