बीकानेर,
17 अप्रेल। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रेल से शुरू की गई मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना का लाभ आम लोगों को मिलने लगा है। आम रोगियों के जांचों के व्यय कम हो गए वहीं उनकी एक जगह जांच होकर बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है।
राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना ’’ मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना’’ के सफल संचालन के लिए रोगियों की सुविधा के लिए बीकानेर के पी.बी.एम. अस्पताल में 6, जनाना अस्पताल और शिशु अस्पताल में 4-4, ई.एन.टी., नेत्रा अस्पताल, टी.बी. अस्पताल, कार्डियोलोजी सेंटर व केंसर अस्पताल में 2-2 कलेक्शन सेंटर स्थापित किए गए है। जिनमें प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर बारह बजे तक सैम्पल संग्रहित कर दोपहर साढ़े बारह बजे तक जांच रिपोर्ट प्रदान की जाती है।
पी.बी.एम.अस्पताल के अतिरिक्त प्रधानाचार्य द्वितीय एवं अध्यक्ष मुख्य मंत्राी निःशुल्क जांच योजना क्रियान्विति समिति के डॉ. अमीलाल भट्ट ने बताया कि योजना का अधिकतम लाभ प्रदान करने के उद्धेश्य से रोगी जिस अस्पताल में उपचार के लिए पंजीकृत होता है
उसे उसी अस्पताल में स्थापित कलेक्शन सेंटर पर जांच के लिए सैम्पल देने व रिपोर्ट लेने की सुविधा है। इन दोनों कार्यों के लिए रोगी को अन्यत्रा नहीं जाना पड़ता है।
मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना के फलस्वरूप रोगियों के बढ़ने वाले भार को देखते हुए जांच कार्य से संबंधित विभागों यथा बायोकेमेस्ट्री में 3, माइक्रोबायोलोजी में 6, पैथोलोजी में 4 सीनियर डेमोन्ट्रेर तथा एक बायोकेमिस्ट के पदों पर नियुक्तियां की गई है। इसके अतिरिक्त लेब टेक्निशियन के पदों के लिए 8 सेवानिवृत लेब टेक्निशियन तथा 2 सेवानिवृत रेडियोग्राफर्स और 23 अटेण्डेंन्ट्स व सहायक कर्मचारियों की भर्ती की गई है।
रोगियों को जांच के लिए काम में आने वाले अधिकांश उपकरण अस्पताल में उपलब्ध है। रोगियों के लिए अधिसूचित समस्त जांचों के लिए बायोकेमेस्ट्री विभाग ने 2.30 लाख की लागत से 3 सेमी ऑटो एनालाइजर तथा 1.50 लाख रुपए की लागत से एक इलेक्ट्रो एनालाइजर, 60 हजार रुपए की लागत से 2 इन्क्यूबेटर, 70 हजार रुपए की लागत से 2 हॉट एयर ओवन तथा 40 लाख की लागत से 2 वाटर बाथ क्रय किए गए है, जिससे रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें निजी लैब का रूख नहीं करना पड़े।
मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना के लागू होने के पश्चात रोगियों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है, योजना के लागू होने से पूर्व जहां ओ.पी.डी. में रोगियों की संख्या 21 हजार 929 थी, जो योजना के पश्चात बढ़कर 25 हजार 117 हो गई । इसी प्रकार योजना लागू होने के पश्चात मरीजों की संख्या में 14.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो इस योजना की सफलता का प्रतीक है।
योजना से पूर्व 7 से 15 मार्च 2013 की अवधि में जांचों की संख्या 21 हजार 864 थीं वहीं योजना लागू होने से 7 अप्रेल से 15 अप्रेल 2013 की अवधि में जांचों की संख्या 28 हजार 550 हुई है जो कि योजना से पूर्व की तुलना में 6 हजार 686 अर्थात 30.57 प्रतिशत अधिक है। योजना लागू होने के पश्चात बायोकेमेस्ट्री में 2 हजार 122 रोगियों की संख्या 15 हजार 681 जांचें, पैथोलोजी में एक हजार 337 रोगियों की 6399 जांचे, माइक्रोबॉयोलोजी में 879 रोगियों की 1472 जांचे, 3535 रोगियों का एक्सरे तथा 1490 रोगियों की सोनोग्राफी हुई है। इसी प्रकार 10 हजार रोगियों की 28 हजार 550 पूर्णतया निःशुल्क जांचें की गई ।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर संभाग के पी.बी.एम. अस्पताल में आशानुकूल सफलता प्राप्त हो रही है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में संचालित मुख्यमंत्राी नि‘शुल्क दवा योजना और अब मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना से निश्चित ही मरीजों को काफी राहत मिली है, जिससे राज्य सरकार की मिटेगा मर्ज, बिना किसी कर्म’ की पंक्तियां साकार हो रही है।
No comments:
Post a Comment