बीकानेर,
10 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष योग्यजन जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में सहायक उपकरण आदि की सहायता प्राप्त नहीं की है उनके लिए पंचायत समिति बीकानेर में 18 अप्रेल को सुबह साढ़े बजे शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि शिविर में विशेष योग्यजनों की पात्राता के अनुरूप ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, ब्लाइंड स्टीक आदि की सहायता सुलभ करवाई जाएगी। नगर निगम एवं पंचायत समिति क्षेत्रा
बीकानेर के विशेष योग्यजनों के लिए आयोजित शिविर में चिकित्सा दल भी उपस्थित रहेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि सभी श्रेणी के विशेष योग्यजनों को सहायतार्थ प्रमाणीकरण के लिए अधिकृत चिकित्सा अधिकारियों का दल गठित कर निर्धारित समय पर शिविर स्थल पर भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए गए है कि विशेष योग्यजनों को परिवार राशन कार्ड की छाया प्रति, आय प्रमाण पत्रा व विशेष योग्यता दर्शात हुए पांच फोटो (पास पोर्ट साइज) के उपस्थित होने बाबत सूचित करें। बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनों को पाबंद करें।
विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि विशेष योग्यजनों को शिविर में मय विशेष योग्यता प्रमाण पत्रा, परिवार राशन कार्ड की छाया प्रति, आय प्रमाण पत्रा व विशेष योग्यता दर्शाते हुए दो पास पोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होने के लिए सूचित करें, ग्राम सेवकों को पाबंद करें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर कार्य करने, राजस्थान पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक को शिविर में विशेष योग्यजनों को रियायती बस पास जारी करने के लिए अधिकारी को अधिकृत करने, जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक को योग्यजनों का बस पास के लिए पंजीयन करने के निर्देश दिए है।
-----------
हाजी मकसूद का अभिनंदन
बीकानेर,
10 अप्रेल। रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति वार्ड संख्या 37 की ओर से बुधवार को नगर विकास न्यास के अध्यक्ष हाजी मकसूद का रानी बाजार के करणी निवास में अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जन चंद माथुर ने की। उपाध्यक्ष राधेश्याम खत्राी, सह सचिव पृथ्वीसिंह राठौड़,समन्वक रजत माथुर, मुकेश माथुर, राकेश माथुर, अरविंद गौड़, पेंटर पृथ्वी, अरुण राजवंशी, दिनेश माथुर, नंद किशोर पारीक, बशीर अहमद व जागीर सिंह आदि ने उनका स्वागत किया।
मोहल्लावासियों ने विभिनन समस्याओं के निराकरण के लिए नगर विकास न्यास के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। ज्ञापन पर उन्होंने सड़क निर्माण की स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुशील थिरानी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
----------
15 अप्रेल से 20 जून तक शिविर आयोजित
बीकानेर,
10 अप्रेल। जिला स्तर पर रेगुलेशन संबंधी जन सुनवाई एवं समाधान के लिए 15 अप्रेल से 20 जून तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व जैसलमेर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में निर्धारित तिथि व वार को दोपहर बारह बजे से दो बजे तक अतिरिक्त मुख्य अभियंता, सतर्कता गुण नियंत्राण एवं रेगुलेशन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता, रेगुलेशन सुनवाई करेंगे।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सतर्कता गुण नियंत्राण एवं रेगुलेशन अजय कुमार गर्ग ने बताया कि जल संसाधन विभाग विश्राम गृह श्रीगंगानगर में 15 अप्रेल, 17 मई व 3 जून
2013 को, जल संसाधन विश्रामगृह, हनुमानगढ़. में 16 अप्रेल मंगलवार, 16 मई गुरुवार व 4 जून बुधवार को, कार्यालय, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, सतर्कता गुण नियंत्राण एवं रेगुलेशन, इंगांनप, बीकानेर में 24 अप्रेल,22 मई व 12 जून को तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना विश्राम गृह मोहनगढ, जैसलमेर में 25 अप्रेल, 30 मई व 20 जून 2013 को रेगुलेशन संबंधित जन सुनवाई एवं समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
---------
बीकानेर,
10 अप्रेल। बीस सूत्राी द्वितीय स्तरीय बैठक 15 अप्रेल को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे जिला कलक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में होगी।
-----
बीकानेर,
10 अप्रेल। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला रसद अधिकारी के क्षेत्राधिकार में ए.पी.एल.परिवारों के लिए माह अप्रेल एवं मई 2013 के लिए प्रतिमाह 1167 मीट्रिक टन नियमित ए.पी.एल. गेहूं का आवंटन किया गया है।
जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एपीएल परिवारों के लिए फोर्टीफाइड आटा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से राजस्थान राज्य खा़द्य एवं आपूर्ति निगम, जयपुर के प्रस्तावनुसार नियमित ए.पी.एल. गेहूं का उप आवंटन निगम द्वारा अनुमोदित श्री गोविंद प्राइम फुड््स प्राइवेट लिमिटेड व मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर को किया गया है।
No comments:
Post a Comment