जयपुर । भाजपा की
प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने कोटा जिले के रामगंज मण्डी कस्बे तथा रावली
गांव में सुराज संकल्प यात्रा की सभा में सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की
कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को रॉबर्ट वाड्रा के हाथों बेच दिया। इस सरकार में
नीचे से ऊपर तक लूट मची है। सरकार का मुखिया हो चाहे नीचे वाले, सब के सब लूटने
में लगे है।
वसुंधरा ने कहा कि गुजरात
की जनता ने नरेन्द्र मोदी की तीन बार सरकार बनाई। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह
चौहान और छत्ताीसगढ़ में रमन सिंह की जनता ने दो-दो बार सरकार बनाई। लेकिन
राजस्थान में 50 साल कांग्रेस का शासन रहने के बावजूद हमारा प्रदेश इन प्रदेशों के
मुकाबले कैसे पीछे रह गया। यह सोचने का प्रश्न है। उन्हें जनता ने पांच साल का
मौका दिया।
जिसमें बीमारु प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाया। लेकिन कांग्रेस सरकार के
आते ही वापस हमारा प्रदेश गड्डे में चला गया। जिसे वापस निकालने में हम सबकों
मिलकर प्रयास करने होगे।
राजे ने कहा कि सरकार
साढ़े चार साल जनता में जाने से कतराती रही अब जब हमने यात्रा शुरू की तो सरकार ने
भी संदेश यात्रा निकाल दी। मैं पूछना चाहती हूं कि वे अपनी इस यात्रा से जनता में
क्या संदेश देगी। क्या ये कि कांग्रेस साढ़े चाल साल कुछ नहीं कर पाई। राजे ने
रामगंज मण्डी तहसील के गांव रावली में कार्यकर्ताओं को नारे लगाने पर आगाह कर दिया
कि वे टिकट के लिए नहीं जनता के लिए भाग दौड़ करे। जनता चाहेगी तो ही उन्हें टिकट
मिलेगा।
No comments:
Post a Comment