बीकानेर -!- जस्सोलाई स्थित व्यास पार्क में मई माह में होने वाले सोमयज्ञ की तैयारियों को लेकर सोमयज्ञ समारोह समिति की बैठक आयोजित हुई। रानीबाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित जिला उद्योग भवन में द्वारकादास व सुभाष मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष नारायणदास व्यास ने बताया कि यज्ञ के लिए एक मई को पंडित राजेंद्र किराड़ू के सान्निध्य में भूमि पूजन होगा। उन्होंने बताया कि जगद्गुरु वल्लभरायजी महाराज 30 अप्रैल को सूरत से बीकानेर पहुंचेंगे।
बी.जी. व्यास ने यज्ञ की वैदिक उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। रामजी व्यास ने यज्ञ से संबंधित चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। बैठक में नवल कल्ला, शिवनारायण पुरोहित, कुंदनमल बोहरा, दिनेश व्यास, सोमदत्त पुरोहित, सुंदरलाल मूंधड़ा, राधेश्याम राठी आदि ने भी विचार रखे।
No comments:
Post a Comment