PHOTOS

Sunday, April 7, 2013

होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन



बीकानेर  राजीव यूथ क्लब एवं मंगल गु्रप के संयुक्त तत्वावधान में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बीकानेर शहर में होली पर होने वाली तमाम विख्यात रम्मतों के कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. बी.डी.कल्ला, शहर कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल व्यास ने सभी का तिलक, साफा, शॉल, प्रतीक चिन्ह नगद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित-सम्मानित किया गया। साथ ही धूलण्डी वाले दिन नत्थूसर गेट के बाहर स्थित तणी तोडऩे वाले
विजेता गिरधर जोशी का भी अभिनन्दन हुआ। इस मौके बारहगुवाड़ की रम्मत, नत्थाणियों की सराय की रम्मत (बंशीधर ओझा), स्व. दासी महाराज के अखाड़े की रम्मत बिस्सों के चौक की नौटंकी रम्मत (किशन कुमार मण्डल) सूरदासाणी पुरोहितों की रम्मत, भट्टड़ों के चौक की रम्मत, मरुनायक चौक की रम्मत, ब्राह्मण सुनारों की रम्मत, नाई एवं बैदों की रम्मत सहित अनेक कलाकारों ने भक्तिमयी प्रस्तुतियां भी दीं। वहीं पं. जुगल किशोर ओझा पूजारी बाबा' मण्डली एवं भैरुरतन सूरदासाणी पुरोहित मण्डली के कलाकारों ने मां गवरजा के गीतों की प्रस्तुतियां दीं।

No comments:

Post a Comment