बीकानेर,26 अप्रेलi चिकित्सक रोगियों के दर्द को समझे- गृह राज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि अस्पताल समय में पहुंचे सभी रोगियों के उपचार की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। प्राय: सुनने आता है,कि अस्पताल का पूरा समय होते ही चिकित्सक अपने घर लौट जाते है। ऐसे में अस्पताल पहुंचे रोगियों को बिना उपचार के लिए लौटना पड़ता है और उन्हें परेशानी होती हैं।होना तो यह चाहिए कि अस्पताल समय पूरा होने तक मौजूद सभी रोगियों को चिकित्सक देखे। उन्होंने कहा कि सेवा के प्रति समर्पित चिकित्सकों के प्रति सभी सम्मान रखते है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र चौधरी को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो डॉक्टर नियुक्त करने के निर्देश दिए।
इससे पहले गृह राज्यमंत्राी ने सघन चिकित्सा इकार्इ (आर्इ.सी.यू.) का और ह्दयरोग
जांच शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंंने शुभ लक्ष्मी योजना के तहत नवजात कन्या की माता को 2100 रूपये का चैक प्रदान किया। उन्होंने मंत्राी वैवेविक अनुदान कोष के माध्यम से 53 निर्धन लोगों को एक-एक हजार रूपये की राशि प्रदान की। इस अवसर पर उरमूल डेयरी के पूर्व चैयरमैन राजा राम झोरड़,प्रधान श्योदान राम नायक,उप प्रधान पतराम गोदारा,जिला परिषद सदस्य किशन लाल गोदारा,कृषि उपज मण्डी लूणकरनसर के अध्यक्ष बाबू खां कुरैशी,चण्डीदान चारण,छतमल बरड़िया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।इससे पहले गृह राज्यमंत्राी ने सघन चिकित्सा इकार्इ (आर्इ.सी.यू.) का और ह्दयरोग
शिविर में फोर्टिस अस्पताल जयपुर के हद्य रोग विशेषज्ञ चिकित्सक संदीप एवं हल्दी राम मूलचंद कार्डियों सेन्टर बीकानेर चिकित्सक डॉ.देवेन्द्र अग्रवाल,डॉ.आर.एन रांका,डॉ.सुनील बुढ़ानिया और दो तकनीशियन ने अपनी सेवाएं दी। समारोह में गृह राज्य मंत्राी शिविर में सहयोग के लिए चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
बीकानेर,26 अप्रेलi गृह राज्यमंत्राी ने एक माह का वेतन दान किया-गृह राज्यमंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने राजस्थान रिलीफ सोसायटी,लूणकरनसर के कोष में एक माह का वेतन दान किया। मंत्री जी की प्रेरणा से सेवा निवृत कार्मिक करणी दान चारण ने अपनी एक माह की पेंशन सोसायटी कोष में जमा करवाने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment