सुराज संकल्प यात्रा का दूसरा चरण खत्म, अब भरतपुर-अजमेर का रुख
जयपुर, 30 अप्रेल। सुराज संकल्प यात्रा के जरिए मेवाड़, वागड़ और हाड़ौती में सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बाद अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे भरतपुर और अजमेर का रुख करेंगी। हाड़ौती में यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति पर भी राजे ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। राजे ने कहा कि देश में कांग्रेस के 55 साल के शासन के बावजूद भी जनता आज पानी के लिए तरस रही है। यह काफी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के दो संभागों में पिछले 22-23 दिन से घूम रही हूं और यह जान रही हूं कि वास्तव में गांवों के हालात क्या हैं। जहां भी गई वहां लोग दुखी ही मिले। वसुंधरा ने कहा कि आज गांवों में आठ घंटे की जगह तीन घंटे ही बिजली मिल रही है। 72 घंटे की जगह 72 दिन में भी रिश्वत लेकर ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। बीपीएल परिवारों को एक रुपए किलो में गेहूं देना महज घोषणा ही है।
बीपीएल को इन्दिरा आवास के बदले मिलने वाली 45 हजार रुपए की राशि भी पूरी नहीं दी जा रही है। उसमें भी रिश्वत ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमें मजहब व जातियों के नाम पर लड़ा कर 55 साल तक राज करती रही है, जबकि विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। आज भाजपा शासित राज्यों में तेजी से विकास हो रहा है। गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के विकास के काम को पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने राजस्थान के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां स्कूलों में टीचर नहीं हैं। इससे स्कूल अन्य स्कूलों में मर्ज किए जा रहे हैं। सड़कों के हाल-बदहाल हैं। गांवों में चिकित्सा की सुविधा नहीं है। किसानों को अपनी उपज के पूरे दाम नहीं मिल रहे हैं। ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का आज तक मुआवजा नहीं मिला है। माता पिता अपनी संतानों को काफी मुश्किलों का सामना करके पढ़ाते हैं, लेकिन उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही हैं। जबकि हमारे राज में 10 लाख युवाओं को नौकरियां दी गई थीं। कांग्रेस के राज में 60 फीसदी पद रिक्त पड़े हैं। दूसरे चरण के विराम के बाद अब यात्रा का तीसरा चरण भरतपुर सम्भाग में 5 मई को रणथम्भौर गणपति मन्दिर से प्रारम्भ होगा और 12 मई को सम्पन्न होगा। चौथे चरण की यात्रा अजमेर सम्भाग में श्री डिग्गी कल्याणजी के मन्दिर से 20 मई प्रारम्भ होगी और 29 मई को सम्पन्न होगी।
No comments:
Post a Comment