बेनीवाल शनिवार को एस.डी.कॉन्वेंट की ओर से सोफिया स्कूल के पास एयर फोर्स रोड पर संचालित शांति निवास वृद्ध आश्रम के अवलोकन व अपने अभिनंदन अवसर पर बोल रहे थे। बेनीवाल ने अपनी ओर से वृद्धजनों को फल व मिठाई वितरित की तथा करीब डेढ़ घंटें उनके साथ बैठकर उनके मन की बातें सुनी । उन्होंने प्रदेश में खुशहाली, आपसी भाईचारा तथा उन्नति के लिए आश्रम के गिरजागृह में प्रार्थना की।
गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर समाज के सभी वर्ग व तबके के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम विभिन्न योजनाओं में वृद्ध, विशेष योग्यजन एवं निराश्रित व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा करने का प्रावधान किया है। मुख्य मंत्राी असहाय पुनर्वास योजना संचालित की है। इस योजना में ऐसे व्यक्ति को 2000 रुपए देने का प्रावधान किया है।
बेनीवाल ने कहा कि इस योजना में से पात्रा लोगों को लाभान्वित करने के लिए ट्रेकिंग करवाने, जिरियाट्रिक केयर सेंटर, वृद्धाश्रम एवं डे केयर सेंटर के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। समाज के वृद्ध गरीब, असहाय, विधवा, निसक्तजन आदि लोगों को लाभान्वित करने के लिए पेंशन योजनाओं का भी सरलीकरण किया है। योजना का लाभ समाज के सभी वर्ग व तबके के लोगों को दिलाने के लिए 20 अप्रेल से 31 मई तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जागरूक लोगों को चाहिए कि वे पात्रा लोगों को राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियम 2013 के तहत लाभ दिलाएं।
गृह राज्यमंत्राी ने शांतिदूत सेवा की प्रतिमूर्ति मदर टरेसा के साथ बिताए क्षणों का स्मरण करते हुए कहा कि मदर टरेसा की तरह आश्रम में सेवाएं देने वाली सिस्टर घर परिवार को त्याग कर बच्चों को शिक्षित करने, पीड़ित मानव की सेवा करने का स्तुत्य कार्य कर रही है। समाज के सभी वर्ग व तबके के लोगों को इनके सेवा कार्यों से प्रेरणा लेकर परिवार, समाज के वृद्धजनों की सेवा करनी चाहिए तथा उन्हें पूर्ण सम्मान देना चाहिए।
वृद्ध आश्रम की प्रभारी सिस्टर टीना, लीसा, जैनमेरी, एलिन तथा बीकानेर बॉयज स्कूल के प्राचार्य फादर सीबू ने आश्रम की गतिविधियों से अवगत करवाया तथा गृह राज्यमंत्राी का स्वागत किया।
------
विनायक व्हील केयर का उद्घाटन
बीकानेर, 27 अप्रेल। श्रीडूंगरगढ़ के कालू बाई पास पर स्थित विनायक व्हील केयर का उद्घाटन शनिवार को गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने किया।
इस अवसर पर हुए समारोह में बेनीवाल ने कहा कि सरकार ने आज जन की तकलीफोें को दूर करने, सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं के माध्यम से गांव -ढाणी में बैठे लोगों को राहत मिली है। बी.पी.एल. परिवारों को एक रुपए किलो गेहूं सुलभ करवाया जा रहा है तथा श्रम विभाग के माध्यम से निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को बीमा के साथ साइकिल, बेटी की शादी पर 51 हजार रुपए का अनुदान सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
गृह राज्यमंत्राी ने कहा कि समाज के हर वर्ग के ध्यान में रख कर संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से सामाजिक एलान्मेंट हुआ है। हर आहत को राहत मिलने लगी है । सरकार ने पेंशन योजना का लाभ पात्रा लोगों को दिलाने के लिए महा अभियान चलाया है । इस अभियान से प्रदेश के लाखों लोगों को फज्ञयदा होगा।
समारोह में बेनीवाल के साथ अतिथि के रूप में उपस्थित लूणकरनसर पंचायत समिति के प्रधान श्योदानाराम, पूर्व प्रधान दानाराम,उमरखान, धर्माराम कूकणा, किश्खन लाल गोदारा, सोहन लाल ओझा विनायक व्हील चेयर प्रतिष्ठान के रामावतार दिनोदिया, राजकुमार दिनोदिया, कमल किशोर नाई, महेन्द्र सेठी सहित श्रीडूंगरगढ़ के अनेक गणमान्य लोगों ने साफा व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। विमल भाटी ने प्रतिष्ठान की विशिष्टताओं से अवगत करवाया। बेनीवाल का बैंड की मधुर स्वर लहरियों से स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment