बीकानेर,22
अप्रेल। रानी बाजार स्थित बागीनाड़ा चमत्कारी हनुमान मंदिर में हनुमान जयन्ती का उत्सव 25 अप्रेल को मनाया जायेगा।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने बताया कि गुरूवार को दो चरणों में चमत्कारी हनुमान मंदिर में सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। सुन्दरकाण्ड सुबह 9ः00 बजे से 12 बजे तक और सांय 4ः00 बजे से सांय 7ः00 बजे तक पाठ होगा। इस अवसर पर भक्ति संगीत व महाप्रसाद का दोपहर में वितरण किया जायेगा।
बीकानेर,
22 अप्रेल। शास्त्राी नगर स्थित
वीर हनुमान वाटिका में
दो दिवसीय हनुमान
जयंती महोत्सव 24 व
25 अप्रेल को विविध
धार्मिक आयोजनों के साथ
मनाया जाएगा।
समिति की सचिव
व पार्षद छाया
गुप्ता ने बताया
कि शिवबाड़ी के
लालेश्वर महादेव मंदिर के
अधिष्ठाता स्वाम3ी संवित्
सोमगिरि के सान्निध्य
में 24 अप्रेल को शाम
साढ़े सात बजे
सीटू कल्ला व
पार्टी सुन्दरकांड का संगीत
मय सामूहिक पाठ
करेंगी।
हनुमान जयंती का
मुख्य समारोह के
दिन सुबह साढ़े
सात बजे कलश
यात्रा निकलेगी व हवन
होगा। इसी दिन
शाम को साढ़े
सात बजे स्वामी
संवित् सोमगिरि महाराज के
प्रवचन तथा भव्य
भजन संगीत संध्या
होगी। भजन संख्या
में दिल्ली के
टी सीरिज के
कलाकार गोपाल भाई, नरेश
भाई एण्ड पार्टी,
गोपाल बिशन, मीनू
चडडा व रवि
बंधु आदि कलाकार
फिल्मी व पारम्परिक
धुनों पर हनुमानजी
के भजन पेश
करेंगे। हनुमानजी की प्रतिमा
पर आकर्षक श्रृंगार
तथा मंदिर व
मार्ग में आकर्षक
सजावट की जा
रही है।
No comments:
Post a Comment