बीकानेर, 3 अप्रेल। सरदारशहर के निकट मंगलवार को बारात की बस में करंट से हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल पी.बी.एम. अस्पताल में भर्ती रोगियों में से 6 मरीजो को बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए रैफर किया गया है।
गृह राज्य व यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने पी.बी.एम.अस्पताल के अधीक्षक व जिला प्रशासन से दूरभाष पर बातचीत कर बिजली के करंट से गंभीर रूप से झूलसे रोगियों को जयपुर भेजने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा चार एम्बूलेंस की व्यवस्था की।
बेनीवाल ने बताया कि इन रोगियों के एस.एम.एस. पहुंचते ही शीध्र इलाज शुरू कर दिया जाएगा, इसके पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment