बीकानेर,5
अप्रेल। गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने गुरूवार देर रात को पीबीएम अस्पताल पहुंचकर गत दिनों हुए सड़क हादसे और सरदारशहर के पास हाईटेंशन लाइन के छूने से झुलसे हुए बस यात्रियों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों से घायलों के बारे में जानकारी ली।
गृह राज्यमंत्राी ने पीबीएम अस्पताल की आपात कालीन इकाई में राजासर से नगरासर लौट रहे बारातियों की गाड़ी के पलटने से घायल हुए रोगियों से मुलाकात की और परिजनों से घटना के बारे में जाना। उन्होंने आपातकालीन इकाई के चिकित्सकों से रोगियों के उपचार में हरसंभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए और रोगियों को आश्वस्त किया कि उनके उपचार में कोई कमी नहीं रहेगी।
बेनीवाल ने लूणकरनसर तहसील के गांव छठासर निवासी परतुराम गोदारा के दो बेटों की बारात के हाईटेंशन लाइन के छूने से झुलसने के कारण पीबीएम अस्पताल के वार्ड ’ए’,’बी’ व ’वाई’ में
भर्ती प्रत्येक रोगी की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों द्वारा दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी रोगियों को निःशुल्क दवा उपलब्ध हो रही है या नहीं, इसके बारे मंे भी जाना। उन्होंने मौजूद चिकित्सक डॉ.आर.के.काजला से वार्डो और अस्पताल में सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये और घायलों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी।
------
बीकानेर,
5 अप्रेल। गृह राज्य मंत्राी श्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने ग्राम छठासर में गत दिनों बिजली के तारों के छूने से हुई आकस्मिक मौत से मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।
बेनीवाल ने शुक्रवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये के चैक दिये। गृह राज्य मंत्राी के साथ लूणकरनसर पंचायत समिति के प्रधान श्योदानराम नायक, उपखण्ड अधिकारी बीरबल सिंह चौधरी और विद्युत विभाग के अभियंता ओ.पी.गौड ने भी शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
गृह राज्यमंत्राी ने मृतक नरेन्द्र पुत्रा मांगीलाल,हरिराम पुत्रा शुभराम, शंकर लाल पुत्रा शुभराम, मेघाराम पुत्रा रावतराम और भंवरलाल पुत्रा मालूराम के परिजनों को 5-5 लाख रू के चैक दिये।
--------
No comments:
Post a Comment