बीकानेर,01
अप्रेल। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने नवाचार करते हुए जिले की ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फ्लेगशिप योजनाआंे की प्रगति के साथ विद्युत व जल की स्थिति और स्थानीय समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।
डोगरा ने सोमवार को एनआईसी में तीन ग्राम पंचायतों के सरपंच,वार्ड पंच और ग्राम सेवकों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के ेजरिये योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने 8 के.वाई.डी.,दंतौर तथा 2 के.ड्ब्ल्यू. एम.ग्राम पंचायतों में चिकित्सा,आंगनबाडी केन्द्रों,विद्युत-पानी सहित मुख्यमंत्राी ग्रामीण आवास तथा इंदिरा आवास के संबंध में चर्चा की और समय रहते उपयोगिता प्रमाण-पत्रा जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने 8 के.वाई.डी.के संबंधित ग्राम सेवक से इंदिरा आवास योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पूर्ण हुए कार्यों की यू.सी. व सी.सी.
समय पर भिजवाई जाए। अगर ऐसा कोई आवास है,जो पूर्ण हो चुका है और उसकी किस्त जारी नहीं हुई है तो किस्त को अविलम्ब जारी करवाने की कार्यवाही की जाए। पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल बिशनोई ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में विद्युत पोल डालने के बावजूद डिमान्ड नोटिस जारी नहीं किए गए हैं तथा सीमान्त क्षेत्रा विकास योजना के तहत वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बावजूद ग्राम पंचायत में हैण्डपम्प नहीं लगे हैं। उन्हांेने डिग्गियों को पाइप लाइन से जोड़ने की आवश्यकता जताई।
जिला कलक्टर ने दंतौर में राशन वितरण प्रणाली की जानकारी ली और पूछा कि मुख्यमंत्राी अन्न सुरक्षा योजना में 2 रूपये किलो मिलने वाले गेहूॅं का वितरण हो रहा है या नहीं। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्धारित निःशुल्क दवाओं की आपूर्ति व वितरण के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए। उन्हें बताया गया कि संस्थागत प्रसव के एक भी प्रकरण में भुगतान शेष नहीं है। पंचायत समिति के पूर्व सदस्य भंवर दास स्वामी ने क्षेत्रा के विद्यालयों में पर्याप्त संख्या मेें अध्यापकों की नियुक्ति की आवश्यकता जताई। उन्होंने क्षेत्रा में विद्युत व्यवस्था पर संतोष जताया।
ग्राम पंचायत 2 के.ड्ब्ल्यू.एम. की महिला सरंपच हरविन्द्र कौर ने बताया कि मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना और संस्थागत प्रसव की सुविधा समय पर प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि तीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर मात्रा एक ही ए.एन.एम.नियुक्त है,जिसे बढ़ाया जाए। वार्ड पंच ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का टीकाकरण समय पर हो रहा है। पूर्व सरपंच ने ग्राम पंचायत की माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने और बैंक की आवश्यकता जताई।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी संदेश नायक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बहुत सोणा लगा,कलक्टर मैडम से बात करके
ग्राम पंचायत 2 के.ड्ब्ल्यू.एम. की महिला सरंपच हरविन्द्र कौर ने कहा कि मुझे सरपंच बने तीन साल हो गए हैं,पर पहली बार किसी जिला कलक्टर से इस प्रकार से बात की है। मुझे बहुत अचंभा हो रहा है कि मैं इतनी दूर ग्राम पंचायत में बैठकर जिला कलक्टर को न केवल देख
सकती हॅूं बल्कि उन्हें ग्राम पंचायत की प्रगति व समस्याओं से रूब-रू भी करवा सकती हॅूं। मुझे विश्वास है कि कलक्टर मैडम से सीधी बात होने से गांव की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सकेगा।वीडियो कांफ्रेसिंग गांव के तीव्र विकास का जरिया बनेगी।
----
No comments:
Post a Comment