PHOTOS

Tuesday, April 2, 2013

8 अप्रेल से 16 अप्रेल तक शिविर आयोजित


बीकानेर, 2 अप्रेल। प्रशाासन गांवों के संग अभियान 2012 के दौरान  जिले में शिविर से वंचित रही ग्राम पंचायतों में 8 अप्रेल से 16 अप्रेल तक  शिविर आयोजित किए जाएंगे।
            जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि 8 अप्रेल को लूणकरनसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भीखनेरा कोलायत की ग्राम पंचायत माणकासर, 9 अप्रेल को, काकड़वाला गिरिराजसर, 10 अप्रेल को रणजीतपुरा खारबारा में, 11 अप्रेल को संसारदेसर, 12 अप्रेल को बीकमपुर राजासर भाटियान, 13 अप्रेल को बीठनोक तख्तपुरा, 14 अप्रेल को राणेर मय दमोलाई, 15 अप्रेल को केलां में 16 अप्रेल को महादेव वाली में शिविर आयोजित किया जाएगा। लूणकरनसर, कोलायत छतरगढ़ के उप खंड अधिकारी को शिविर का प्रभारी बनाया गया है।

            डोगरा ने बताया कि उप निवेशन विभाग बीकानेर के कार्य अधिकारिता क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों में संबंधित सहायक आयुक्त उप निवेशन एवं तहसीलदार उप निवेशन को निर्धारित तिथि को शिविर में उपस्थित रहकर उप निवेशन विभाग से संबंधित कार्यों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है
            उन्होंने बताया कि शिविरों में निष्पादित होने वाले कार्यों को पूर्व में ही चिन्हित करवाने तथा अग्रिम दल द्वारा शिविर से एक दिन पूर्व मौके पर जाकर प्राप्त आवेदन पत्रों की पूर्ण रूपेण जांच कर जांच करने तथा शिविर के दौरान अधिकाधिक संख्या में समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश शिविर के प्रभारी सहायक प्रभारियों (तहसीलदार) को दिए गए है। उन्होंने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 के दौरान पूर्व के शिविरों में जो शक्तिया, शिथिलताएं प्रदान की गई थी सभी पूर्ववत लागू रहेगी।

No comments:

Post a Comment