बीकानेर,
2 अप्रेल। बीकानेर, 2 अप्रेल। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के 541 छात्रा-छात्राओं को 54 लाख 49 हजार 9 सौ 11 रूपये की छात्रावृति प्रदान की गई है। अल्पसंख्यक वर्ग में मुस्लिम, सिख ईसाई, पारसी एवं बौद्ध वर्ग के व्यक्ति शामिल है। यह छात्रावृति राजस्थान के मूल निवासियों ें के लिये है।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि पूर्व मैट्रिक छात्रावृति में 396 चयनित छात्रा-छात्राओं को 22 लाख 13 हजार 8 सौ 19 रुपये प्रदान किए गये। इसमें कक्षा एक से लेकर 10 वीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं। इसी तरह उत्तर मैट्रिक छात्रावृति कक्षा 10 से 12 व उच्च शिक्षा जिसमें स्नातक , आई. टी. आई., पी. एच. डी. करने वाले छात्रा छात्राएॅ शामिल है इस वर्ग के सौ विद्यार्थीयो को 22 लाख 22 हजार 542 रुपये प्रदान किए गये। सलीम ने बताया कि यह छात्रावृतियां सत्रा 2012-13 में अध्यनरत छात्रा-छात्राओं के लिए स्वीकृत की गई है। उन्होने बताया कि मैरिट कम-मीन्स छात्रावृति में 47 छात्रा छात्राओं को 10 लाख 13 हजार रूपये स्वीकृत किये गए है। उन्होंने बताया कि मेरिट कम मीन्स छात्रावृति तकनीकी शिक्षा मेडिकल व बी.एड. करने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रा छात्राओं को प्रदान की जाती है।
No comments:
Post a Comment