बीकानेर,01 अप्रेल। पूर्व विधायक व स्वतंत्राता सेनानी स्वर्गीय रामरतन कोचर की 31 वीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके गंगाशहर में भगवान महावीर मार्ग पर स्थित उनके स्मारक परिसर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। तीन लोगों को ट्राइसाइकिल व 21 विद्यार्थियों को गणवेश प्रदान किया गया तथा वरिष्ठ पत्राकार कल्याण सिंह कोठारी का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि राजस्थान वित आयोग के अध्यक्ष डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने स्वर्गीय राम रतन कोचर को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया। उन्होंने कहा कि शहर में वर्तमान में अनेक विकास कार्य हुए है। राजस्थान बीमारू व पिछड़े राज्यों की श्रेणी में गिना जब गिना जाता था उस वक्त भाईजी राम रतन कोचर ने राज्य को विकास की दौड़ में लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कोचर का बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर परियोजना, स्टेट वूलन मिल, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज व खादी प्रतिष्ठान सहित ऐसे अनेक विकास के कार्य करवाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विशिष्ट अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि स्वर्गीय राम रतन कोचर की ओर से समाज व राष्ट्रहित के लिए किए गए कार्य आजजन सदैव याद रखेगा। उनकी कौमी एकता की मिशाल, सब धर्मों के प्रति प्रेम व सम्मान को दर्शाती है। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद पूर्व सांसद श्रीमती जमना बारुपाल, एडवोकेट उपध्यान चंद कोचर ने भी स्वर्गीय राम रतन कोचर के जीवन पर्यन्त किए गए कार्यों का स्मरण दिलाते हुए विचार व्यक्त किए।
अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि गरीब पिछड़े लोगों की सहातार्थ सदैव तैयार रहने वाले भाईजी राम रतन कोचर आज भी आमजन के दिलों में जिंदा है। इसका सबसे बड़ा कारण उनका सबके प्रति माह व सम्मान ही था । स्वर्गीय कोचर के बताए मार्ग पर चलकर उनका परिवार आज भी समाज सेवा में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है । संस्था द्वारा विकलांग लोगों के लिए ट्राइ साइकिल का वितरण व विद्यार्थियों को पोशाक वितरण कर अन्य संस्थाओं के लिए स्वर्गीय रामरतन कोचर स्मारक समिति अन्य संस्थाओं प्रेरणा का कार्य कर रही है।
समारोह में पत्राकारिता के क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जयपुर के कल्याण सिंह कोठारी को अतिथियों ने शॉल, श्रीफल व नकद राशि से सम्मानित किया। विशेषयोग्यजन इस्लामूदीन, सूर्य प्रकाश पारीक व अब्दुल गफ्फार को ट्राइसाइकिल तथा 21 बालक-बालिकाओं को शाला गणवेश प्रदान की गई। अतिथियों का शॉल व साफा से स्वागत वल्लभ कुमार कोचर, विजय कोचर, जितेन्द्र कोचर आदि स्वर्गीय राम रतन कोचर स्मारक समिति के सदस्यों ने किया। स्वर्गीय कोचर का परिचय स्वर्गीय राजेश पायलेट राजकीय महाविद्यालय बांदीकुई, दौसा की वरिष्ठ व्याख्याता सुश्री सरोज कोचर ने दिया। सम्मानित हुए पत्राकार कल्याण सिंह कोठारी का परिचय डॉ. किरण नाहटा व जितेन्द्र कोचर ने दिया।
जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वी चन्द्र प्रभा के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम में साध्वी चंदनबाला ने कहा कि स्वर्गीय राम रतन कोचर का गुणगान नहीं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का सम्मान व स्मरण है। वे स्वयं के लिए नहीं सर्व के लिए जिए। उन्होंने अपने नाम को सार्थक किया तथा परिवार, समाज व राष्ट्र में प्रेम व सद्भावना तथा विकास के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि कोचर की स्मृति पर पर व्यसन मुक्त जीवन का संकल्प ले। व्यसन-फैसन से मुक्त रहने वाला टेंशन मुक्त होगा। साध्वीजी ने मंगलाचरण कर सबके मंगलमय जीवन की कामना की। मगन कोचर ने भक्ति गीत पेश किया।
No comments:
Post a Comment