PHOTOS

Tuesday, April 30, 2013

सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार बरी, पांच दोषी करार



नई दिल्ली । उन्नीस सौ चौरासी में दिल्ली कैंट में हुए सिख दंगे के दौरान पांच लोगों की हत्या मामले में कड़कड़ड़ूमा अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को बड़ी राहत प्रदान की है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेआर आर्यन ने पूर्व सांसद को बरी करते हुए पांच अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया। अपने फैसले में अदालत ने कहा कि सीबीआइ जांच में कोई ऐसा ठोस सुबूत नहीं पेश कर सकी, जिससे सज्जन कुमार को दोषी ठहराया जा सके। दोषी करार दिए गए अभियुक्तों को छह मई को सजा सुनाई जाएगी। हालांकि सुलतानपुरी क्षेत्र में हुए सिख दंगा मामले में अभी दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला आना बाकी है।
अदालत ने कहा कि सज्जन कुमार के खिलाफ गवाहों द्वारा दिए गए बयानों में भी विरोधाभास है, जिससे उन पर आरोप पूरी तरह से साबित नहीं होते।

हमलावर लश्कर के, एएसपी-जेल वार्डन और पुलिसकर्मी निलंबित


सरबजीत की मौत!
जैसे पाकिस्तान छिपा रहा है

लाहौर, 30 अप्रेल।
क्या कोटलखपत जेल में सुनियोजित हमले का शिकार हुए भारतीय कैदी सरबजीत की मौत हो चुकी है? हालांकि पाकिस्तान सरकार और जिन्ना अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है लेकिन अस्पताल सूत्रों के अनुसार साथी कैदियों की बुरी तरह मारपीट से घायल सरबजीत के मस्तिष्क ने काम करना बिलकुल बंद कर दिया है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। अस्पताल को अद्र्धसैनिक बलों ने अपने घेरे में ले रखा है। किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सरबजीत को हालत बिगडऩे के बावजूद इलाज के लिए विदेश नहीं भेजे जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले ने भी इस चर्चा को गर्म किया है कि सरबजीत अब जीवित नहीं है। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि अस्पताल लाए जाने के समय से ही सरबजीत बेहोश है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

55 साल राज फिर भी जनता प्यासी



सुराज संकल्प यात्रा का दूसरा चरण खत्म, अब भरतपुर-अजमेर का रुख
जयपुर, 30 अप्रेल। सुराज संकल्प यात्रा के जरिए मेवाड़, वागड़ और हाड़ौती में सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बाद अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे भरतपुर और अजमेर का रुख करेंगी। हाड़ौती में यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति पर भी राजे ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। राजे ने कहा कि देश में कांग्रेस के 55 साल के शासन के बावजूद भी जनता आज पानी के लिए तरस रही है। यह काफी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के दो संभागों में पिछले 22-23 दिन से घूम रही हूं और यह जान रही हूं कि वास्तव में गांवों के हालात क्या हैं। जहां भी गई वहां लोग दुखी ही मिले। वसुंधरा ने कहा कि आज गांवों में आठ घंटे की जगह तीन घंटे ही बिजली मिल रही है। 72 घंटे की जगह 72 दिन में भी रिश्वत लेकर ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। बीपीएल परिवारों को एक रुपए किलो में गेहूं देना महज घोषणा ही है।

Monday, April 29, 2013

राहुल के दौरों से बढ़ी नेताओं की धड़कनें



जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया मध्य प्रदेश दौरे ने राजस्थान के बड़े कांग्रेसी नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी हैं। राहुल ने वहां जिला व ब्लॉक स्तर के नेताओं तथा स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिघियों को ज्यादा तवज्जो देने की बात कही है। माना जा रहा है कि ऐसा यहां होता है तो साढ़े चार साल से अपनी पूछ नहीं होने की शिकायत कर रहे ब्लॉक व जिला अध्यक्षों और स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधियों के दिन फिर सकते हैं।
चुनावी राज्यों के दौरों के सिलसिले में अगले माह के मध्य तक राहुल की राजस्थान की यात्रा प्रस्तावित है। मध्य प्रदेश की तरह यहां भी राहुल का ब्लॉक व जिला अध्यक्षों से मिलने का कार्यक्रम है।

हर नारी में पवित्र भाव से देवी को देख सकते है: संवित सोमगिरिजी



बीकानेर  सुवर्ण-संस्कार के तत्वाधान में सुनारों की बडी गवाड में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के गणगौर पूजनोत्सव में स्वामी संवित सोमगिरिजी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि गणगौर के माध्यम से ईश्वर प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि हम गणगौर का हर कन्या में दर्शन करें। हर नारी में पवित्र भाव से देवी को देख सकते है। नारी के प्रति अपनी दृष्टि में पवित्रता और सम्मान के भाव से हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि बिना पत्नी के हम भवसागर पार नहीं कर सकते। पत्नी के अलावा अन्य नारी को माँ जगदम्बा के रूप में देखें। स्वामी जी ने कहा कि हम ईश्वर के प्रति समर्पण, आस्था से जीवन में प्रगति कर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।

छह को बीकानेर आएंगे अन्ना हजारे



बीकानेर। विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे छह  मई को बीकानेर आएंगे और  वे यहां जूनागढ़ के सामने  आमसभा को सम्बोघित करेंगे। इस संबंध में रविवार को जनतंत्र मोर्चा की गांधी पार्क में अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। सिंह ने बताया कि हजारे के साथ पूर्व सेनाध्यक्ष वी.के. सिंह भी आएंगे। संयोजक मण्डल के सूरजमाल सिंह नीमराणा ने बताया कि अन्ना हजारे  दोपहर 12 बजे बीकानेर में प्रवेश करेंगे। मुख्य सभा जूनागढ़

जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति



बीकानेर 29 अप्रेल! सेठ मेघराज जिन्दल चेरिटेबल ट्रस्ट, श्रीगंगानगर की ओर से आगामी सत्र 2013-14 हेतु हिन्दी मीडियम में पढ़ने वाले सर्वसमाज के जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति पिछले वर्ष के अनुरूप बीकानेर के श्री अग्रवाल कन्दोई सम्पति ट्रस्ट, गोगा-गेट के माध्यम से बीकानेर जिला मुख्यालय पर प्रदान की जायेगी।
            छात्रवृत्ति अभियान के बीकानेर जिला प्रभारी जे.के. अग्रवाल ने अवगत करवाया कि इस बाबत में बीकानेर जिला मुख्यालय के हिन्दी मीडियम स्कूलों के प्रबन्धकों/व्यवस्थापकों के साथ स्थानीय अग्रसेन भवन, गोगा-गेट के अन्दर दोपहर 2.00 बजे एक बैठक रखी गयी है। इस बैठक को छात्रवृत्ति अभियान के प्रदेश प्रकल्प प्रभारी एवं श्रीगंगानगर के पार्षद नत्थूराम सिंघलातथा जनसम्पर्क अधिकारी