PHOTOS

Monday, June 3, 2013

ज्वैलरी व्यापारी का अपहरण, ३ भाई गिरफ्तार

लेनदेन का विवाद,पुलिस ने बंधक को मुक्त करवाया
जयपुर, जून। आपसी लेन-देन विवाद में तीन सगे भाई एक ज्वैलरी व्यवसायी को अगवा करके ले गए और मारपीट कर बंधक बना लिया। वारदात की सूचना पर हरकत में आई ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मकान में बंधक ज्वैलर को मुक्त करवाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 

खबर लिखे जाने तक जांच अधिकारी दुर्ग सिंह गिरफ्तार आरोपी भाइयों से पूछताछ कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन्द्रपुरी कालोनी थाना नाहरगढ़ निवासी ज्वैलरी व्यापारी कमल सोनी पुत्र हनुमान सोनी के पास कल दिन में एमआई रोड से कपिल, कमल और विमल का फोन आया कि हम तुम्हारे घर पर हंगामा मचा रहे हैं और तुम्हारी पत्नी, बच्चों को ले जाएंगे। अत: जल्दी घर पर पहुंचो। इस फोन के साथ ही घबराया हुआ
कमल सोनी जब अपने घर जा रहा था तब रास्ते में ब्रह्मपुरी खुर्रा स्थित पट्टियों की टाल के पास उसे तीनों भाई आते हुए मिले। कमल को देखकर तीनों जने उसे मारपीट करते हुए पार्वती गैस के सामने एक मकान में ले गए और बंधक बना लिया।
सरेराह ज्वैलरी व्यापारी का अपहरण कर ले जाने की सूचना देर शाम थाना पुलिस को मिलते ही इलाके में हडकंप मंच गया। आनन-फानन में पुलिस टीमें रवाना की गई, इसी बीच पुलिस उपनिरीक्षक दुर्गसिंह ने बंधक बनाकर रखे गए कमल सोनी को पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मुक्त करवाया।
पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादंसं की धारा ३६५, ३२३, ३४१ ३४२ के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।


No comments:

Post a Comment