PHOTOS

Monday, June 10, 2013

इंदौर और बीकानेर के कलाकारों की जुगलबंदी से श्रोता मंत्रामुग्ध

अमन कला केन्द्र की संगीत संध्या
बीकानेर,9 जून। इंदौर और बीकानेर के गीत फनकारों ने शनिवार की शाम को टाउन हाल में जुगलबंदी के साथ प्रस्तुत गायकी से तीन  घंटे तक श्रोताओं को बांधे रखा।

            अमन कला केन्द्र की प्रस्तुति में इंदौर निवासी रेडियो सिटी 91.1 एफ एम मुम्बई के सुपर सिंगर प्रतियोगिता के विजेता युंवा गायक अमित सैंगर और बिग एफ.एम.92.7 की बिग लता प्रतियोगिता की उप विजेता अलका सक्सेना ने बीकानेर के संगीत प्रेमियों से सूब दाद ली। बीकानेर के अहमद हारून कादरी ने भी अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रामुग्ध कर दिया। हारून स्टार प्लस की मेरी आवाज सुनो (1998) प्रतियोगिता में उप ेिवजेता का खिताब हासिल कर चुके है।

            मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मुख्य वन संरक्षक .एस.गुरू ने तीनों कलाकारों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के संयोजक भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी अरूणकान्त सक्सेना ने कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि बीकानेर में ऐसे कार्यक्रमों की एक लम्बी परंपरा से आमजन को भरपूर मनोरंजन मिलता है। कार्यक्रम का संयोजना एम.रफीक कादरी ने किया। कार्यक्रम का पहला नगमा अहमद हारून ने-’जाने हम सड़क के लोगों से महलों वाले क्यों जलते हैसे अपनी सुरीली गायकी का आगाज किया। अलका सक्सेना के साथ हारून ने जुगलबंदी में-दिल हूम हूम करेंका तराना छेड़ा। युवा गायक अमित सैंगर ने अपने विशिष्ट अंदाज में - ’छूकर मेरे मन कोप्रस्तुत कर श्रोताओें की तालियंा बटोरी। तीनों कलाकारों ने करीब 20 गाने प्रस्तुत कर देर तक श्रोताओं को बांधे रखा।
            कार्यक्रम मंे दिनेश चंद्र सक्सेना,नरेश गोयल,सुनील बांठिया,अर्जुन सिंह चौहान,डॉ.लाल मोहमद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
                 

No comments:

Post a Comment