बीकानेर, 26 जून। उन्नीसवां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 28 जून को प्रातः 11 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में राज्य के 42 भामाशाहों और 13 प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक डॉ वीणा प्रधान ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं को शैक्षिक, सह शैक्षिक एवं भौतिक विकास के लिए दस लाख रूपये अथवा इससे अधिक धनराशि का सहयोग देने वाले दानदाताओं एवं विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड तक सहयोग देने वाले दानदाताओं को प्रेरित करने वाले प्रेरकों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इन भामाशाहों ने शिक्षण संस्थाओं के लिए भूमि उपलब्ध करवाना, भवन निर्माण, अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, साज सामान के लिए आर्थिक सहयोग दिया है। इन दानदाताओं द्वारा प्रदत्त सहयोग राशि 1580.70 लाख रूपये रही है।
-----
प्रगति समीक्षा बैठक 27 जून को
बीकानेर, 26 जून। पन्द्रह सूत्राी कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक 27 जून को अपराह्न 4 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता सांसद अश्क अली टाक करेंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment