बीकानेर,
4 जून।
बीकानेर जिले के सुदूर रेतीले इलाकों में अगर इस प्रकार व्यक्तिगत शोचालय तेज एवं प्रचंड गर्मी बावजूद बनाये जा सकते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब समूचा राजस्थान बहुत शीघ्र ओ डी एफ होगा।
डब्लू एस पी साउथ एशिया वर्ल्ड बैंक के राजस्थान समन्वयक मैथ्यूज मुल्लाक्कल ने मंगलवार को खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुंडल में निर्मल भारत अभियान के तहत बन रहे शोचालयों का निरीक्षण करने के बाद यह बात कही।
मुल्लाक्कल ने सरपंच ममता तर्ड एवं ओम प्रकाश तर्ड से जानकारी ली कि उन्होंने किस प्रकार दो हजार से अधिक शोचालयों के निर्माण का कार्य हाथ में लिया है।
मैथ्यूज ने जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह शेखावत एवं जिला सन्दर्भ दल सदस्य पवन पंचारिया से जिले में चल रहे निर्मल भारत अभियान प्रगति कि जानकारी लेते हुए कहा कि ट्रिगरिंग कार्यक्रम से प्रभावित होकर यदि लोग शोचालय निर्माण में रूचि ले रहे हैं तो यह बहुत अच्छी बात है।
तपती दुपहरी एवं चिलचिलाती धूप में मुल्लाक्कल ने कुंडल ग्राम पंचायत के गांवों और चकों ढाणियों में बन रहे व्यक्तिगत शोचालयों को देखा और निर्माण तकनीक की जानकारियां ली। उन्होंने कहा कि अब तक 21 ग्राम पंचायतों को ओ डी एफ करके बीकानेर में राज्य में ही नहीं देश में अपना नाम किया है, यह तारीफ के काबिल है। जिला समन्वयक ने उन्हें बताया कि आने वाले कुछ दिनों में जिले कि करीब पन्द्रह ग्राम पंचायतें ओ डी एफ होने की घोषणा करेंगी। मैथ्यूज ने जिले में मोबाइल सर्वेक्षण के लिए जिला कलेक्टर के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि यह तकनीक अपनाने वाला बीकानेर देश का पहला जिला बन गया है। यह जिले एवं समूचे राजस्थान के लिए गौरव की बात है। कहा की बीकानेर के इन प्रशिक्षित लोगों की सेवाएँ अन्य जिलों के लिए भी ली जाएँगी।
जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की जिले की 30 ग्राम पंचायतें निर्मल ग्राम पुरस्कार के वेरिफिकेसन के लिए
तैयार हैं और जून के मध्य तक करीब 50 ग्राम पंचायतें ओ डी एफ घोषित हो जाएँगी। मैथ्यूज ने इस बात के लिए जिले के सभी लोगों को बधाई दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि मैथ्यूज बुधवार को नापासर ग्राम पंचायत में मोबाइल सर्वेक्षण का निरीक्षण करेंगे और इस तकनीक के बारे में अवश्यक निर्देश प्रदान करेंगे। इससे पूर्व मैथ्यूज ने निर्मल भारत अभियान की सभी गतिविधियों की समीक्षा की।
निर्मल भारत अभियान के तहत मंगलवार को डूंगरगढ़ ब्लॉक की रीडी ग्राम पंचायत में मोबाइल सर्वेक्षण किया गया जिसमें अभिषेक, महिपाल,ललित,मुकेश,गगन,निर्मल कँवर,नरेन्द्र सिंह सहित अनेक डी आर जी सदस्यों ने सर्वे किया। उधर ग्राम पंचायत केसरदेसर जाटान में भी अवधेश शर्मा एवं रवि कान्त शर्मा ने ट्रिगरिंग का आयोजन किया।
-----
No comments:
Post a Comment