PHOTOS

Tuesday, June 25, 2013

सुराज यात्रा से पूर्व दौसा में बवाल

दौसा, 25 जून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के कल दौसा पहुंचने से पहले ही सभास्थल को लेकर देर रात बबाल मच गया। राजे की यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट कर कुछ युवकों ने बैनर-पोस्टर फाड़ दिए और वहां दौसा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पार्टी राजपा के झंडे-बैनर लगा दिए।

दोनों दलों के बीच अचानक उपजे टकराव के हालात के बाद से पूरे इलाके में तनाव के हालात हैं। देर रात भाजपा जिला अध्यक्ष ने घटना के संबंध में कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे प्रकरण की लिखित में शिकायत की है। पुलिस के अनुसार सुराज संकल्प यात्रा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 26 27 जून दो दिन का दौसा जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। पार्टी की सभा को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए थे। देर शाम सोमनाथ चौराहे पर कुछ युवकों ने वसुंधरा राजे की सभा का प्रचार-प्रसार कर रहे रथ को रोककर उस पर लगे पोस्टर फाड़ दिए रथ चला रहे वाहन चालक बने सिंह के साथ मारपीट कर दी। घटना का पता चलते ही गुस्साए भाजपा पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे और लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। इसी दौरान दूसरे पक्ष से जुड़े युवक भाजपा की ओर से कल होने वाली सभा स्थल पर पहुंच गए और वहां लगाए गए सुराज संकल्प यात्रा के सभी पोस्टर-बैनर फाड़ दिए और वहां पर दौसा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और उसकी पार्टी के बैनर-झंडे लगा दिए। इस सीधे टकराव की घटना के बाद से आसपास के इलाकों तक तनाव के हालात हो गए। गौरतलब है कि दो दिवसीय दौरे में वसुंधरा राजे की दौसा शहर, महुवा, बांदीकुई सिकंदरा में सभा प्रस्तावित है। इन सभी स्थानों पर सांसद समर्थकों की ओर से उत्पात मचाने की आशंका को देखते हुए आज सुबह से सभी स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सादा वर्दी में पूरे शहर में खुफिया विंग को तैनात किया गया है। सभास्थल की भी पुलिस ने घेराबंदी करके वहां भारी जाब्ता तैनात किया गया है।


No comments:

Post a Comment