बीकानेर, 6 जून। गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा है कि राज्य सरकार ने आम आदमी की पीड़ा को समझा है और उसका निदान करने के लिए जनहितकारी योजनाएं शुरू कर लोगों को लाभान्वित किया है। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को उठाना चाहिए ।
गृह राज्यमंत्राी गुरुवार को लूणकरनसर क्षेत्रा के गांव खिंयरा, खोखराना, ढोढवाली, अजीतमाना, सुरनाणा, मकड़ासर में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने । इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सदैव जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जनहित के कार्य किए है। हर हाथ व हर व्यक्ति को रोजगार देने का काम कर रही है, और जनता की भरावनाओं पर खरी उतर रही है।
उन्होंने कहा कि लूणकरनसर क्षेत्रा में पिछले साढ़े चार वर्षों में अनेक अनुकरणीय विकास कार्य हुए है। क्षेत्रा में करोड़ों रुपए की लागत से जल प्रदाय योजनाएं प्रारंभ की गई । कई क्षेत्रों में और जल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत हुई है, जो शीध्र ही मूर्तरूप लेगी। जिन क्षेत्रों में खारा पानी है वहां मीठा पानी ग्रामीणों को सुलभ करवाने के लिए योजनाएं स्वीकृत की गई है। प्रथम चरण में कुछ गांवों को चिन्हित किया गया है, इन गांवों के खारे पानी को मीठा करने की कार्यवाही चल रही है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि भविष्य में जरूरत के काम हो तथा विकास की नई योजनाएं बने।
गृह राज्यमंत्राी ने विशेष पेंशन महाअभियान की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य की संवेदनशील सरकार ने बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से पात्रा लोगों को पेंशन दे रही है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि पात्रा लोगों के पेंशन आवेदन पूर्ति करवाकर शासन-प्रशासन तथा जरूरतमंद का सहयोग करे। उन्होंने राज्य में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी ग्रामीण बी.पी.एल. आवास योजना, निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना तथा पशुओं को निःशुल्क दवा योजना से बड़ी संख्या में जनता लाभान्वित हो रही है। इन योजनाओं में से मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना की देशभर में सराहना हुई है।
लूणकरनसर के प्रधान शिवदानाराम नायक, जिला परिषद सदस्य किशनाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रघुवीर चौधरी, मोटाराम, व रेवंत राम तथा हनुमानभादू ने भी विचार व्यक्त किए। इन वक्ताओं ने कहा कि गृह राज्यमंत्राी की सकारात्मक सोच से लूणकरनसर क्षेत्रा प्रगति के पथ पर है। इनकी दूर दृष्टि से लूणकरनसर को विशेष पहचान मिली है। महानरेगा में देश में पहला रेलवे अंडर ब्रिज लूणकरणसर में बना है। उन्होंने कहा कि महाजन में उप तहसील, लूणकरनसर के विभिन्न मोहल्लों में सी.सी.ब्लॉक रोड़ सहित सैकड़ों विकास कार्य इनकी देन है । इस दौरान गांव खींयेरा में ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन निर्माण की मांग के साथ विद्युत पोल में करंट आने,विद्युत लाइन के ढीले तारों को कसवाने, लाइनों को ठीक करवाने तथा ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ाने व अनुसूचित जाति के मोहल्ले व वार्ड संख्या 6 की स्कूल में पेयजल की समस्या का निराकरण करने की मांग रखी। गांव सुरनाना में लूणकरनसर कृषि उपज मंडल के अध्यक्ष बाबू खां कुरेशी, भैरा राम तर्ड ने गृह राज्यमंत्राी का स्वागत किया।
गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल शुक्रवार को लूणकरनसर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर अभाव अभियोग सुनेंगे । वे सुबह दस बजे बीकानेर से प्रस्थान कर मूंडसर पहुंचेंगे तथा वहां 33 के.वी. जी.एस.एस. के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे सींथल, दो बजे नापासर, साढ़े तीन बजे रामसर, साढ़े पांच बजे तेजरासर, शाम सात बजे गुसाईंसर में ग्रामीणों से रूबरु होकर अभाव अभियोग सुनेंगे।
------
No comments:
Post a Comment