PHOTOS

Wednesday, June 5, 2013

झूलते तारों को अविलम्ब दुरूस्त करवाएं-जिला कलक्टर

बीकानेर, 5 मई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कलक्ट्रेट परिसर में बिजली और टेलीफोन के झूलते तारों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें अविलम्ब कसवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर की विभिन्न व्यवस्थाओं, सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण कर रही थीं। उन्होंने कहा कि झूलते और बेतरतीब लटक रहे तारों से परिसर का सौंदर्य बिगड़ता है तथा अव्यवस्था फैलती है। इन तारों को शीघ्र हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि समूचे कलक्ट्रेट परिसर का अवलोकन किया जाए तथा इन तारों को ठीक करवाकर उन्हें सूचित किया जाए।
भू अभिलेख कक्ष के रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से रखने तथा कक्ष के बाहर सीमेंट की टूटी हुई जाली को ठीक करने के लिए निर्देशित किया। नायब तहसीलदार कक्ष में भी फाइलें बेतरतीब मिलीं। जिला कलक्टर ने फाइलों पर लगी मिट्टी को तुरंत झाड़ने को कहा तथा इस कमरे के प्रवेश द्वार को कलर करवाने के निर्देश दिए। ऑफिस कानूनगो कक्ष में पड़ी टूटी-फूटी कुर्सियों को हटाने को कहा।कोष कार्यालय के आगे पड़े बोर्ड को टंगवाने के लिए निर्देशित किया।
            डोगरा ने राजस्व अपील अधिकारी कार्यालय के आगे की नाली को दुरूस्त करवाने  तथा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने पार्किंग स्थल के मुख्य द्वार पर टूट कर गिरे पेड़ को हटवाने के निर्देश दिए। एडीएम सिटी कार्यालय के बाहर टूटे-फूटे कांच को हटवाने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के एम दूड़िया, जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका गोस्वामी, कोषाधिकारी संजय धवन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पार्क सौंदर्यकरण की समीक्षा
            निरीक्षण से पूर्व जिला कलक्टर ने बीकानेर शहरी क्षेत्रा के विभिन्न सार्वजनिक पार्कों के सौंदर्यकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रा में हाउसिंग बोर्ड के 50, नगर निगम के 19 तथा नगर विकास न्यास के लगभग दो सौ सार्वजनिक पार्क हैं। तीनों विभागों द्वारा इन सभी पार्कों की विभिन्न व्यवस्थाओं का समय-समय पर जायजा लिया जाए। जनसहयोग से संचालित हो रहे सार्वजनिक पार्कों का निरीक्षण भी किया जाए। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा भी की।
-----
पेंशन महाभियान अभियान के तहत फॉलोअप शिविर आयोजित
बीकानेर, 5 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पेंशन महाभियान फॉलोअप शिविर के तहत बुधवार को पांच वार्डों में कैम्प लगाए गए। इनमें विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन स्वीकृति के 82 आवेदन प्राप्त हुए।
            महापौर भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि बुधवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी के सामुदायिक भवन, जसोलाई स्थित व्यास पार्क तथा गंगाशहर के करनाणी स्कूल में वार्ड 8, 15, 21, 42 और 43 के शिविर आयोजित हुए। शिविर के दौरान वार्ड 8 में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 18, वार्ड 15 में 11, वार्ड 21 में 7, वार्ड 42 में 23 और वार्ड 43 में 8 आवेदन प्राप्त हुए। राजस्थान विधवा और परित्यक्ता पेंशन योजना के तहत वार्ड 8 और 21 में एक-एक, वार्ड 42 में 5 और वार्ड 43 में 3 आवेदन जमा हुए। वहीं विकलांग पेंशन योजना के तहत वार्ड 8 और 42 में दो-दो तथा वार्ड 21 में एक आवेदन प्राप्त हुआ।  हापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन आवेदनों की पात्राता जांचकर शीघ्र ही पेंशन स्वीकृत की जाए।
----
पौधरोपण और संरक्षण के महत्त्व को समझना जरूरी-महापौर
बीकानेर, 5 जून। महापौर भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन और पर्यावरण को श्रेष्ठ बनाने में वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण होती है। प्रत्येक मनुष्य को पौधरोपण और उसके महत्त्व को समझते हुए पौधों के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।

            पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को मेयर हाउस में पौधरोपण के दौरान महापौर शर्मा ने यह विचार व्यक्त किए। उनहोंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करना होगा तभी हम आने वाले कल को शुद्ध और स्वच्छ बना पाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने अशोक का पौधा लगाया। इस अवसर पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता रमेश मीणा, उद्यान निरीक्षक शमशाद अली, राजेन्द्र आचार्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment