PHOTOS

Thursday, June 27, 2013

अमरनाथ यात्रा शुरू, मौसम खराब, सुरक्षा सख्त

श्रीनगर। खराब मौसम और आतंकी हमले की आशंका के बीच पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए जम्मू से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का पहला जत्था गुरुवार को रवाना हुआ।

एक अधिकारी ने बताया कि 563 महिलाओं और 37 बच्चों सहित 3,157 यात्रियों के इस जत्थे को राज्य के पर्यटन मंत्री जी ए मीर ने जम्मू के आधार शिविर से झंडी दिखा कर रवाना किया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कई नागरिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति के बीच आज सुबह लगभग पौने छह बजे 75 बसों और 21 छोटे वाहनों में सवार होकर यह जत्था यात्री निवास से रवाना हुआ।
मानक संचालन प्रक्रिया के तहत हर रोज केवल 15,000 यात्रियों को अमरनाथ जाने की अनुमति दी जाएगी। इसमें से 7,500 पहलगाम और इतनी ही संख्या में बालटाल से यात्री रोजाना रवाना हो सकेंगे।


राज्य में अपंजीकृत भक्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए नागरिक प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण काउंटर स्थापित किया है।

दर्शनों के लिए इस बार यात्रियों को स्लिप भी जारी की जाएगी जिससे एक यात्री सिर्फ एक ही बार दर्शन कर पाएगा। यात्री निवासों में लंगर शुरू हो गए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए एसआरटीसी का काउंटर, प्रोवीजन स्टोर, एटीएम, सिम बांटने के लिए विभिन्न कंपनियों के काउंटर, चिकित्सा शिविर बनाए गए हैं।

यात्रा का मुख्य बेस कैंप जम्मू के यात्री भवन में बनाया गया है, जहां पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों को दो दिनों के दौरान हुई जम कर बारिश ने ढहा दिया है।

ऐसे में श्रद्धालुओं को चिंता इस बात की है कि खराब मौसम से परेशानी यात्रा मार्ग में भी हो सकती है। दोनों मार्गों पर दो दिनों से मौसम बार-बार आंख-मिचौनी खेल रहा है।

जम्मू से लेकर बालटाल तथा पहलगाम तक के यात्रा मार्ग की सुरक्षा को केरिपुब के हवाले किया जा चुका है। पहलगाम से गुफा तथा बालटाल से गुफा तक के रास्तों पर सेना और बीएसएफ भी स्थानीय पुलिस का साथ दे रही है। अनुमानतः कुल एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी यात्रा के मोर्चे पर तैनात किए जा चुके हैं।


No comments:

Post a Comment