PHOTOS

Thursday, June 13, 2013

खाद्य बिल घाव पर नमक छिड़कने जैसा: मोदी

अहमदाबाद: केंद्र द्वारा अपने महत्वाकांक्षी खाद्य विधेयक को क्रियान्वित करने के प्रयासों को तेज करने के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पहले से ही मंहगाई की मार से जूझ रहे लोगों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है

मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार मंहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही गरीब जनता के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को 10 साल के बाद आज गरीब की याद रही है, उसके नियत पर शक होता है

मोदी ने कहा कि गुजरात में 10 साल से गरीबों को जन वितरण प्रणाली के जरिये दो रुपये किलो गेहूं और तीन रपये किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है क्या यह खाद्य सुरक्षा नहीं है ? इससे पहले कल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को चुनाव से पहले कांग्रेस की वोट बैंक की चाल करार देते हुये मोदी ने कहा था कि वे केवल वोटों की चिंता करते हैं और सुप्रीम कोर्ट के खाद्यान वितरण पर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं
उल्लेखनीय है कि केंद्र खाद्य विधेयक पर सभी पार्टियों की सहमति बनाने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहा है उसने खाद्य विधेयक पर चर्चा के लिये एक विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव दिया है (एजेंसी)


No comments:

Post a Comment