PHOTOS

Wednesday, June 12, 2013

बेनीवाल तीन दिवसीय बीकानेर यात्रा पर

बीकानेर, 12 जून।  यातायात (स्वतंत्रा प्रभार) गृह राज्यमंत्राी श्री वीरेन्द्र बेनीवाल  तीन दिवसीय बीकानेर यात्रा पर 13 जून को सुबह रेल मार्ग से जयपुर पहुंचेंगे। वे गुरुवार को सुबह नौ बजे प्रस्थान कर सुबह साढ़े दस बजे बडेरन, सवा बारह बजे बालादेसर, दोपहर दो बजे चकजोड़,शाम चार बजे जैतपुर, शाम साढ़े पांच बजे रामबाग, शाम 6.30 बजे शेरपुरा, रात आठ बजे सुंई पहुंचेगे। सभी गांवों में वे जन सम्पर्क कर अभाव अभियोग सुनेंगे।


            बेनीवाल शुक्रवार 14 जून को सुबह दस बजे नौरंगदेसर, सवा ग्यारह बजे बम्बलू, साढ़े बारह बजे शेरेरां, दोपहर दो बजे बड़ाबास, साढ़े तीन बजे कतरियासर, साढ़े चार बजे मालासर, शाम पांच बजे जामसर गांव में जन सम्पर्क कर अभाव अभियोग सुनेंगे तथा शाम साढ़े सात बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
            गृह राज्यमंत्राी शनिवार 15 जून को सुबह सवा नौ बजे बीकानेर से कार से रवाना होकर ग्यारह बजे ढाणी पांडुसर, डेढ़ बजे कपूरीसर, तीन बजे पीपेरा, साढे चार बजे महाजन, शाम छह बजे लूणकरनसर रात आठ बजे बीकानेर पहुंचेंगे।

                                                            -------
बीकानेर 12 जून।  सामाजिक सुरक्षा पेंशन महा अभियान के तहत 15 जून तक विभिन्न वार्डों में फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पेंशन प्रपत्रों के संग्रहण, जांच कार्य, स्वीकृतियां जारी करने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए चार दलों का गठन किया गया है। एक दल निगम कार्यालय के सभा भवन में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक सभी वार्डों के आवेदन प्राप्त कर उनकी जांच तथा ऑन लाइन करने का कार्य करेगा।

            नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि 13 जून को गजनेर रोड के अनाथालय हॉस्टल में वार्ड संख्या 53,54 55 का, राजकीय पाबूबारी स्कूल में वार्ड संख्या 9,10 11 का, 14 जून को दीन दयाल सर्किल स्थित क्षेत्राीय कार्यालय में वार्ड संख्या 44 का, इंदिरा गांधी नहर परियोजना कार्यालय में वार्ड संख्या 45 का तथा 15 जून को सार्दुल स्पोटर््स स्कूल में वार्ड संख्या 46 से 50 का फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment