बीकानेर,8 जून।
लूनकरणसर पंचायत समिति के
लोग प्रतिज्ञा कर ले
तो आने वाले
स्वतंत्राता दिवस को
लूनकरणसर ब्लॉक राजस्थान के
दूसरे ओडिएफ ब्लॉक
के रूप में
घोषित हो सकता
है।
जिला कलटर
एवं जिला स्वच्छता
समिति की सह
अध्यक्ष आरती डोगरा
ने लूनकरणसर में
निर्मल भारत अभियान
के तहत आयोजित
बैठक में यह
बात कही।
डोगरा ने सरपंचो,ग्रामसेवको,प्रभारी अधिकारीयों,महिला पर्यवेक्षकों एवं
लॉक स्तरीय अधिकारीयों
को संबोधित करते
हुए कहा कि
लूनकरणसर की 17 ग्राम पंचायते
निर्मल ग्राम पुरसर प्राप्त
कर चुकी है
तथा 5 ग्राम पंचायते
इस वर्ष इस
पुरस्कार के लिए
चिन्हित है,शेष
14ग्राम पंचायते को प्रयास
करके ओडीएफ बनाया
जा सकता है
जिला कलटर ने
उपस्थित लोगो से
लॉक में संचालित
निर्मल भारत अभियान
का फिड बैक
लिया और प्रभारी
अधिकारीयों को जिम्मेदारी
से कार्य करने
के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि
प्रत्येक ग्राम पंचायत में
शौचालय विहीन परिवारों का
बाकायदा सर्वे कर उन्हे
चिन्हित किया जाए
तथा प्रतिदिन शौचालय
निर्माण की प्रगति
का आकलन किया
जावे। उन्हांेने उपखण्ड
अधिकारी बीरबल सिंह चौधरी
को निर्देश दिए
कि सभी ग्राम
पंचायत प्रभारियों से पाक्षिक
फीड बेक प्राप्त
करे तथा ग्रामों
में होने वाले
कार्यो का सत्यापन
करे।
जिला कलटर
ने ग्रामसेवकों एवं
सरपंचो से अलग-अलग बात
कर पंचायतवार जानकारी
प्राप्त की। उपखण्ड
अधिकारी बीरबल सिंह चौधरी
ने जिला कलटर
को आश्वात किया
कि लूनकरणसर ब्लॉक
में निर्मल भारत
कार्यक्रम की तीव्रता
में शिथिलता नहीं
आने दी जाएगी।
जिला समन्वयक
महेन्द्र सिंह शेखावत
ने बैठक में
विषय परवर्तन करते
हुए जिले की
ओडीएफ हो चुकी
45ग्राम पंचायतों का जिक्र
किया और जिले
में चल रहे
मोबाईल सर्वेक्षण कार्य की
जानकारी दी। जिला
समन्वयक ने सभी
प्रभारियों एवं ग्रामसेवकों
से अभियान का
व्यवाहारिक फिड बैक
लिया।
जिला कलटर
ने बीकानेर जिले
की 45 ओडीएफ हो
चुकी ग्राम पंचायतो
का जिक्र करते
हुए कहा कि
अनेक ग्राम पंचायते
5-5दिन में ओडीएफ
हुई है यदि
सभी लोग ठान
ले तेा यह
गति निरंतर बनी
रह सकती है।
उन्होने ग्राम पंचायत कुण्डल
के लोगो का
उदाहरण देते हुए
कहा कि वहां
महिलाएं एवं वृð एक संकल्प
के साथ तेज
धुप में भी
अपने घरो में
शौचालय बनाने में संलग्न
है उन्होने कहा
कि लूनकरणसर एवं
श्री डूंगरगढ पंचायत
समितियों में इस
क्षैत्रा में श्रेष्ठ
कार्य हो रहे
है। उन्होने कार्य
को अंजाम तक
पहुंचा रहे सभी
अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों
का इसके लिए
धन्यवाद जताया। डीआरजी
सदस्य पवन पंचारिया,अवधेश शर्मा,रविकांत
शर्मा ने भी
बैठक में विचार
व्यक्त किए।
बैठक में
तहसीलदार दीनदयाल बाकोलिया,सहायक
अभियंता महेश अजाडीवाल,पेयजल एवं विधुत
विभाग के अधिकारी,बीईईओ सुरेश कुमार
धोलपुरिया,एबीईईओ सत्यनारायण शर्मा,महिला एवं बाल
विकास विभाग की
सभी महिला पर्यवेक्षक,बालादेसर सरपंच सहीराम
मूंड,बडेरण सरपंच
रावतराम मूंड,ढाणी
पांडूसर सरपंच गोमती देवी,शेखसर सरपंच चैनाराम
मेघवाल,शेरपुरा सरपंच मांगीगर
नाथवाणा सरपंच कृष्णावती,रोझा
सरपंच रिछपाल बिशोई
सहित सभी सरपंच
ग्रामसेवक उपस्थित थे। लॉक
समन्वयक जगदीश गोदारा ने
धन्यवाद ज्ञापित किया।
----
No comments:
Post a Comment