बीकानेर 7 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा है कि कोई भी चिकित्सक निःशुल्क दवा वितरण योजना में शामिल दवा के उपलब्ध होते हुए बाजार की महंगी दवाइयां लिखेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने पी.बी.एम. अस्पताल के अधीक्षक डॉ.सतीश कच्छावा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र चौधरी को निर्देश दिए कि बाजार की महंगी दवाएं लिखने वाले चिकित्सकों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी करें, नोटिस के बावजूद उनके कार्य व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आता है तो जिला प्रशासन को बताएं। प्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही अमल में लाएगा।
डोगरा शुक्रवार को पी.बी.एम. अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण अवसर पर चिकित्सको को आवश्यक निर्देश दे रही थी।
उन्होंने कहा कि आम लोगों को सस्ता व सहज इलाज सुलभ करवाने के लिए राज्य सरकार ने रोगियों को बिना किसी भेद भाव के निःशुल्क दवा सुलभ करवाने तथा निःशुल्क जांच की व्यवस्था लागू की है। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आम लोगों को राहत नहीं देने वाले चिकित्सकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पी.बी.एम. अस्पताल के अधीक्षक व अन्य सक्षम अधिकारी नियमित मोनिटरिंग करें । दवा वितरण में खामिया पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें। अस्पतालों के अधीक्षकों व प्रभारी अधिकारी अपने पास केन्द्र उपलब्ध सभी दवाइयों की सूची रखे तथा अधिक काम आने वाली दवाइयों की कमी होने पर उसको मंगवाने के पुख्ता इंतजाम करें। दवाइयों का कहीं दुरुपयोग नहीं हो, सभी रोगियों को सभी दवाइयां समय पर मिले, निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र के बाहर गर्मी के मौसम में छाया व पानी का भी इंतजाम करें। कई बार लाइन बड़ी होने से लोगों को धूप में देर तक खड़े होकर दवाइयां लेनी पड़ती है। इंदपालसर में रात्रि चौपाल आयोजित
बीकानेर,07
जून। श्रीडंूगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत इंदपालसर में शुक्रवार को आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर आरती डोगरा ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्याें का ग्रामीणों की मौजूदगी में सामाजिक अंकेक्षण किया और गांव में संचालित सरकारी कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
डोगरा ने चौपाल में पहंुचते ही गत् एक माह में क्षेत्रा मंे जन्म-मृत्यु की तस्दीक ग्रामीणों से करवाई और इससे संबंधित दस्तावेजों से की जांच की। उन्होंने मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास एवं इंदिरा आवासोें की स्वीकृत के बाद मौके पर कार्य की प्रगति के बारे में लाभार्थियों से जानकारी ली। उन्होंने दोनों ही योजनाओं में लाभार्थी को प्रथम किस्त एवं द्धितीय किस्त के भुगतान और पूर्ण हुए आवासों की अंतिम किस्त तथा यू.सी.एवं सी.सी.के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति पर संतोष व्यक्त किया और विद्युत वितरण व्यवस्था मंे सुधार की आवश्यकता जताई। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा नियुक्त कार्मिक समय पर विद्युत बिलों का वितरण नहीं कर रहा है। ऐसे में बिल भरने की समय सीमा निकल जाती है और उन्हें विलम्ब शुल्क जमा करवाना पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने गांवों में आवारा पशुओं से हो रही परेशानी से भी अवगत कराया । उन्होंने बताया कि वर्तमान में पशु सेवा शिविर में 273 पशु रखे गए है। उन्होंने स्थाई रूप से पशु सेवा शिविर चलाने की जरूरत जताई और कहा कि सरकारी सहायता से शिविर से चलने से आवारा पशुओं की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।
ग्रामीणों ने गांव में 22 वाटर सौर्स है,परन्तु वे 24 घन्टे विद्युत के अभाव में नहीं चल पा रहे है। इस पर जिला कलक्टर विद्युत विभाग के अभियन्ता को 5 कुओं को 24 घन्टे विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। ग्रामीणांे ने इंदपालसर सांखलान को आने वाले मार्ग रामसरा बिग्गा से तीन खेतों में रास्ता कटान की मांग की। उन्होंने की तीन खेतों में रास्ता नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत इंदपालसर के सरपंच हुक्कमाराम,उपखण्ड अधिकारी मदल लाल सियाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-----
------
बीकानेर, 7 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा है कि सीमांत क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवास कर रहे लोगों को मूलभूत सुविधाओं को सुलभ करवाने के साथ स्व रोजगार के भी पुख्ता इंतजाम करें। सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न विभागों के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें।
डोगरा शुक्रवार को कलक्टेªट सभाकक्ष में सीमांत क्षेत्रा विकास कार्यक्रम की विभागवार समीक्षा कर रहीं थी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी कोलायत व खाजूवाला तथा पशु पालन विभाग के अधिकारी समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करें तथा कार्य में गुणवता व समय सीमा के लिए संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को पाबंद करें। सभी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो जाए इसके पुख्ता इंतजाम करें ।
बैठक में जिला परिषद की अधीशाषी अभियंता श्रीमती संगीता सोलंकी ने बताया कि सीमांत क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 272 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 432 कार्य चल रहे है। इनमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, चिकित्सा, पशु पालन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग शामिल है।
इंदिरा आवास के लक्ष्यों को पूर्ण करें- जिला कलक्टर आरती डोगरा ने इंदिरा आवास योजना के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करें। बीते वर्ष में प्राप्त इंदिरा आवास के 91 प्रतिशत लक्ष्य का पूर्णता प्रमाण पत्रा संबंधित अधिकारी शीध्र प्राप्त करे। वर्ष 2011-12 में बीकानेर पंचयत समिति में 90.92, श्रीडूंगरगढ़ में 93.51, कोलायत में 87.34, लूणकरनसर में 92.94, नोखा में 90.68, खाजूवाला में 92.61 सहित 91.02 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया। जिले में 17021 इंदिरा आवास स्वीकृत किए गए उनमें 15 हजार 493 का उपयोगिता प्रमाण प्राप्त कर दिया गया। वर्ष 2012-13 में 4736 की यू.सी. प्राप्त की गई है। कलक्टर ने लक्ष्य के अनुसार कार्य करने, उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण पत्रा के लिए संबंधित अधिकारियों को स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए ।
----
बीकानेर, 7 जून। बीकानेर नगर के विभिन्न चौराहों के सौन्दर्यकरण एवं रख रखाव के संबंध में जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में 13 जून को सुबह ग्यारह बजे कलक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी।
----
बीकानेर, 7 जून। चतुर्थ राज्य वित आयोग के अध्यक्ष डॉ.बी.डी.कल्ला 8 जून को बाड़मेर से दोपहर दो बजे रवाना होकर शाम सात बजे बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ. कल्ला 9 जून को बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा रात ग्यारह बजे रेल मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-----
बीकानेर, 7 जून। युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में अब युवा 10 जून तक आवेदन कर सकेंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना में 25 लाख रुपए से एक करोड़ तक की लागत की परियोजनाओं के लिए न्यूनतम ब्याज दर एवं सुलभ शर्तों पर राजस्थान वित निगम के माध्यम से ऋण सुलभ करवाया जाएगा।
राजस्थान वित निगम के शाखा प्रबंधक बी.पी.गोरा ने बताया कि बजट घोषा की अनुपालना में निगम ने ऐसे युवा उद्यमियों को कम ब्याज दर एवं सरल ऋणा शर्तों पर वितीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए नइ योजना प्रारंभ की गई जोकि कम से कम आई.टी.आई. उतीर्ण या स्नातक है । योजना में आवेदन करने पर पुरस्कार की भी व्यवस्था है।
------
बीकानेर, 7 जून। मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजना 2013 के तहत जिला उद्योग केन्द्र ने निःशुल्क आवेदन वितरण करने का कार्य शुक्रवार को शुरू किया।
उद्योग विभाग के अधिकारी प्रेम सिंह राठौड़ ने बताया कि आवेदन 30 जून तक भर कर भिजवाए जा सकेंगे। । योजनान्तर्गत ऋण के तहत आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, किसी वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए, परिवार का कोई भी सदस्य विगत पांच वर्षो में राजकीय रोजगारकमूलक अनुदान योजना में लाभान्वित नही होना चाहिए तथा परिवार की वार्षिक आय छः लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment