बीकानेर,
28 जून। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की प्रबंधन समिति (बोम कमेटी) की आज यहां कुलपति प्रोफेसर ए के दहामा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक कुलपति सचिवालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम अंतर्गत कृषि संकाय के विभिन्न विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर पद से प्रोफेसर पद पर चयन किए गए लगभग दो सौ से अधिक प्रोफेसरों का प्रबंधन समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा गत दिनों प्रोफेसर पदों के साक्षात्कार लिए गए थे। बैठक में सीधी भर्ती के माध्यम से 16 असीसटेंट प्रोफेसर के पदों पर और दो प्रोफेसर पदों पर चयन समिति द्वारा की गई नियुक्ति की अनुशंसा का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
विश्वविद्यालय के प्रचलित सहायक आचार्य पद की शैक्षणिक योग्यता में विभिन्न विषयों में संशोधन की अनुशंसा की गई। कृषि अभियांत्रिकी विषय में नेट परीक्षा में शिथिलता प्रदान की गई। कम्प्यूटर साईंस, गणित, कृषि सांख्यिकी व अंग्रेजी आदि विषयों में नांस रेंटिंग के पेपरों की अनिवार्यता में शिथिलता प्रदान की गई।
राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान के क्षेत्राीय निदेशक का पदनाम निदेशक आर.ए.आर.आई किया गया। जिसकी शैक्षणिक गतिविधियां अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, जोबनेर व अनुसंधान गतिविधियां निदेशक अनुसंधान (एस.क.ेआर.ए.यू.) बीकानेर के अधीन संचालित होंगी। गत 86वीं प्रबंधन समिति की बैठक के कार्यवाही विवरण की भी पुष्टि की गई।
बैठक में विधायक सादुलशहर श्री संतोष सहारण, कार्यवाहक कुलसचिव डॉ आई जे गुलाटी, वित्त नियंत्राक जे पी स्वामी सहित अन्य संबंधित सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment