केदारनाथ: केदारनाथ से लौट रहा वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा उत्तराखंड के गौरीकुंड में हुआ। MI 17 V5 नाम वाला वायुसेना का यह हेलीकॉप्टर रेस्कूय मिशन पर था जो गौरीकुंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस बीच उत्तराखंड के बाढग्रस्त इलाकों में अभी भी 8000 लोग फंसे हुए हैं जबकि ताजा भूस्खलन, बादल फटने और तेज बारिश के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है । केदारनाथ से 127 शवों समेत कुल 142 शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 822 हो गई।
No comments:
Post a Comment