श्रीडूंगरगढ़. (बीकानेर). सुराजसंकल्प यात्रा
के तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की मंगलवारशाम चार बजे यहां डॉ. श्यामा प्रसाद
मुखर्जी स्टेडियम के पास सभाहोगी। इसको लेकर सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ता दिनभरतैयारी
में जुटे रहे।
सभा के लिए हाईस्कूल के सामने पांडाल
बनाया गया है। वहीं बड़े मंच का निर्माणभी किया गया है। साथ ही सार्वजनिक निर्माणविभाग
ने स्टेडियम में हेलीपेड बनवाया है।प्रदेशाध्यक्ष राजे मंगलवार को सभा को सम्बोघित
करने के बादरात्रि विश्राम कस्बे के तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) में करेगी।अगले दिन
बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बादसुबह बिग्गा के लिए रवाना होगी।
प्रदेशाध्यक्ष के साथ कई वरिष्टपार्टी नेता भी आएंगे। पिछले कई दिनों से यात्रा प्रभारी
नदबईविधायक कृष्णेन्द्र कौर ने जिम्मा सम्भाल रखा है। सोमवार को भीप्रभारी ने कार्यकर्ताओं
को व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment