PHOTOS

Friday, June 7, 2013

आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था का प्रदर्शन

बीकानेर, 7 जून।  बीछवाल स्थित इंडियन बॉटलिंग प्लांट में शुक्रवार को आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था का प्रदर्शन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) हजारी लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जय नारायण मीणा
  बीछवाल थाना प्रभारी इन्द्रकुमार , कारखाना एवं बॉयलर्स के प्रतिनिधि सीताराम बुनकरभारत गैस प्लांट के अधिकारी बी.एस.सांखला . तथा बॉटलिंग प्लांट के संयंत्रा प्रबंधक राजेशकुमार के सान्निध्य में प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था का प्रदर्शन किया गया। 
प्लांट में कृत्रिम रूप  से 660 मीट्रिक टन क्षमता की हार्टन स्फेयर की आर..वी. (रिमोट ऑपरेटेड वाल्व) में गैस रिसाव के साथ आग लगने की स्थिति, उस पर नियंत्राण का वास्तविक रूप से प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौर 10 के.जी क्षमता के डी.सी.पी. (सूखा रसायनिक पाउडर), आग बुझाने का यंत्रा द्वारा आग को काबू करने का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के समय स्प्रिकलर सिस्टम द्वारा पानी से हार्टन स्फेयर गैस लाइन को ठंडा किया गया। फायर प्रोक्सीमिटी शूट पहनकर रिसते वाल्व को बंद किया गया।  प्रदर्शन की पूर्ण प्रक्रिया के दौरान गैस रिसाव की जांच करने वाले मीटर (एक्स प्लोसिव मीटर) द्वारा गैस के रिसाव को चैक कर के ऑल क्लियिर का संकेत दिया गया।
            प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में शामिल तीनों टीमों बचाव दल, सहायक दल प्राथमिक चिकित्सा दल के प्रभारियों उनकी टीम की ओर से किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया गया
            मूल्यांकन के दौरान अतिरिक्त कलक्टर नगर हजारी लाल ने कहा कि प्लांट के सभी अधिकारी कर्मचारी  सहनशीलता, विवेक धैर्य से किसी भी आपात स्थिति का मुकाबला करने के लिए समक्ष रहे। आपात स्थिति में स्वयं अपनी सुरक्षा करते हुए बेहतर तरीके से कार्य करें। पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.एन.मीणा तथा बीछवाल थाना प्रभारी इन्द्र कुमार ने कहा कि आपातकाल की स्थिति में आपसी विश्वास समझ, सहयोग के साथ कार्य करें। हड़बहट तथा अफवाहों से सावधान रहे  

भारत गैस प्लांट के प्लांट के सुरक्षा प्रबंधक बी.एस.सांखला. ने कहा कि हवा का रूख वातावरण तथा परिस्थितियों के अनुसार अग्नि  सुरक्षा तथा सभी टीमें समन्वय, धैर्य तथा साहस के साथ किसी विपरीत परिस्थति में कार्य करें। बॉटलिंग प्लांट के संयंत्रा प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि प्लांट में आपात स्थिति ने निपटने के लिए 3700 के.एल. के दो पानी के टेंक, 10 किलोग्राम क्षमता के 67 डी.सी.पी. (सूखा रसायनिक पाउडर) के आग बुझाने के यंत्रा है। प्लांट में 75 के.जी. क्षमता के 5 डी.सी.पी. आग बुझाने के यंत्रा, फायर प्रोक्सीमेटी सूट, गैल रिसाव चैक करने आधुनिक उपकरण, प्लांट में आधुनिक संचार तंत्रा, सायरन तथा प्राथमिक चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने कहा कि संयंत्रा में कार्य करने वाले श्रमिकों, वाहनों में सिलैण्डर ढोने वाले वाहन चालकों तथा संयंत्रा में कार्यरत कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था है प्रबंधक संयंत्रा रविन्द्र कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्लांट की सुरक्षा अन्य गतिविधियों से अवगत करवाया।

No comments:

Post a Comment