PHOTOS

Sunday, June 9, 2013

पीछे छूटे आडवाणी, मोदी को सौंपी कमान

पणजी।। बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनावों की कमान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी है। गोवा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे और आखिरी दिन उन्हें पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया गया। 

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी और उनके खेमे के बीजेपी नेताओं के तमाम विरोध को किनारे रख मोदी के नाम का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी में आडवणी का वक्त खत्म हो चुका है, बीजेपी अब मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ने का मन बना लिया है। गोवा में आडवाणी की हार देखते ही कई आडवाणी समर्थक कई नेताओं ने पाला बदल लिया है। कल तक मोदी की निंदा करने वाले अब मोदी का गुणगान करते नजर रहे हैं। इनमें सीनियर नेता यशवंत सिन्हा भी एक हैं।

राजनाथ सिंह ने पहले अध्यक्षीय अपने भाषण में इसका जिक्र किया और फिर बाहर आकर मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, दो दिनों से कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी। आज वह बैठक समाप्त हुई है। महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहता हूं। बीजेपी आगामी चुनावों को बड़ी चुनौती मानकर चल रही है। पार्टी विजय का संकल्प आगे रखकर चल रही है। चुनाव अभियान को ध्यान को रखते हुए मैंने आज गुजरात के मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन घोषित किया है। यह फैसला सभी की सहमति से लिया गया है। राजनाथ ने जब यह घोषणा कि तो उनके साथ आडवाणी खेमे की मानी जाने वालीं सुषमा स्वराज और अनंत कुमार भी मौजूद थे। हालांकि, कई सियासी पंडितों का कहना है कि यह फैसला आम सहमति से नहीं हुआ है। बल्कि आरएसएस के दबाव में पार्टी के भीतर मोदी विरोधियों को जबरन दबाया गया है। मौका मिलने पर वह मोदी पर हमला करने से नहीं चुकेंगे।
2014 के लिए बीजेपी का गेमप्लान
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी में लोकसभा चुनावों के लिए मोदी को 2 चरणों में आगे बढ़ाने का गेम प्लान है। मोदी को आज बीजेपी की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक मोदी को लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन, मोदी को सीधे पीएम कैंडिकेट घोषित करना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा। बीजेपी के कई सहयोगी दल मोदी के कट्टर विरोधी हैं।
कांग्रेस पर हमला
गोवा में राष्ट्रीय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अध्य के दूसरे दिन अपने भाषण में कांग्रेस पर पुरजोर हमला किया। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से देश से कांग्रेस को मुक्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस को मुक्त करने राजनीतिक नहीं राष्ट्रवाद का कार्यक्रम है।
मोदी ने करीब 15 मिनट के अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस ने देश में अविश्वास का माहौल पैदा किया है। उन्होंने कहा कि अब वक्त गया है कि देश को कांग्रेस से मुक्त किया जाए। मोदी ने यूपीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर चलाए जा रहे भारत निर्माण कैंपेन पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस के भारत निर्णाण के हक पर शक होता है। मोदी ने कहा कि देश की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं हुई। कांग्रेस को सत्ता से हटाना राजनीतिक नहीं राष्ट्रवाद का कार्यक्रम है। कांग्रेस के पापों से आज जनता गुस्से में है।
इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कार्य समिति के दूसरे दिन बीजेपी ने अपना राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने कहा कि गडकरी ने प्रस्ताव रखा और उस पर शिवराज सिंह चौहान, मनोहर पर्रिकर और राजगोपाल ने समर्थन किया। राजनीतिक प्रस्ताव में यूपीए सरकार के करप्श का जिक्र किया गया। यूपीए-2 सरकार के चार साल के कार्यकाल को काला अध्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि यूपीए को सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कसी गई। कांग्रेस ने महंगाई और करप्शन का विष फैलाया है। बीजेपी देश को बेहतर विकल्प देने की कोशिश करेगी। आडवाणी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को नाज है कि उनके पास आडवाणी और अटल जैसे नेता हैं। आडवाणी जी ने पार्टी को खड़ा किया है। दोनों का मार्गदर्शन पार्टी को मिल रहा है।

 भाजपा के राजनीतिक प्रस्ताव में क्या है खास...

पणजी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल को इतिहास का काला पन्ना करार देते हुए कहा है कि हर मोर्चे पर विफल इस सरकार ने देश को बदहाली की गर्त में धकेल दिया है।

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे और अंतिम दिन पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि संप्रग के नेतृत्व में अनिर्णय की स्थिति और सत्ता के दो केंद्रों के कारण देश में विकास की गति ठहर गई है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

प्रस्ताव में कहा गया है कि संप्रग का 4 साल का कार्यकाल असफलताओं से भरा रहा है इसलिए इसका जश्न मनाने का कोई मतलब नहीं है बल्कि सरकार को देश की बदहाली के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व के ढांचे में ही दोष है। सत्ता के दो केंद्र हैं- एक केंद्र में सरकार है तो दूसरा केंद्र 10, जनपथ में है। इन दोनों में कोई तालमेल नहीं है और यदि सरकार कोई पहल करती है तो 10, जनपथ से उस पर वीटो लगा दिया जाता है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि इन दोनों केंद्रों में टकराव का नुकसान देश को झेलना पड़ रहा है। कार्यकारिणी ने कहा है कि देश में लोकतांत्रिक ढांचा अस्त-व्यस्त हो गया है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह बदहाल है और विकास दर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समय से घटकर आधी रह गई है।
 दिल्ली की सरकार को मोदी की चेतावनी

पणजी। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के अंतिम दिन पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया। मामले से जुड़ी पल-पल की जानकारी : 

दिल्ली की सरकार को मोदी की चेतावनी
* केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल
* कांग्रेस हटेगी तो देश बचेगा
* अटल जी के अधूरे काम पूरे करेंगे
* कांग्रेस ने अपने वादों को पूरा नहीं किया
* सत्ता परिवर्तन हमारा एजेंजा नहीं, देश निर्माण का संकल्प
* नक्सलवाद को खत्म करने का सरकार में जज्बा नहीं
* सरकार ने नक्सलियों से लड़ने वालों को अपमानित किया
* कांग्रेस को लोकतंत्र में भरोसा नहीं
* निर्दोष की मौत पर बयान देती है सरकार
* एनएससी में नक्सलियों से जुड़े लोग शामिल
* 80 फीसदी युवाओं को रोजगार दिए भाजपा ने
* यूपीए ने एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का झूठा वादा किया

* सरकार ने एनएसी बनाकर योजना आयोग को खत्म किया।
* एक संस्था के उपर दूसरी संस्था बैठा देते हैं।
* संस्थाओं को खत्म करने में लगी हैं सरकार।
* सरकार ने धारा 356 का दुरोपयोग किया।
* कांग्रेस सत्ता की मानसिकता से ग्रस्त।
* आज गुजरात चीन का मुकाबला कर रहा है।
* 2002 में गुजरात की सेवा करने का आदेश दिया।
* गोवा मेरे लिए लकी। जब भी मुझे आर्शीवाद दिया है नैय्या पार लगी।
* किसान मेहनत कर फसल पैदा करता है। उसे भरोसा नहीं कि सही दाम मिलेंगे या नहीं।
* दिल्ली में बैठी सरकार पर भरोसा नहीं, अपेक्षा नहीं।
* भारत निर्माण का हक नहीं, शक सुनाई देता है।
* भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे बनाया है।
* पार्टी के कुछ नेताओं ने मुझे बेटे से अधिक प्यार दिया।
* हमारे लिए सत्ता भोग का साधन नहीं।
* राजनीति सेवा का माध्यम है, भाजपा का कोई मुख्यमंत्री भ्रष्ट नहीं।
* दिल्ली में बेठे लोगों पर आरोप क्यों लगते हैं।
* नई जिम्मेदारी मिलने के बाद नरेन्द्र मोदी ने कहा
* नई जिम्मेदारी के लिए मोदी ने जताया राजनाथ का आभार।
* मुझे बड़ा सम्मान दिया।
* कार्यकर्ता होने के ‍नाते मिली यह जिम्मेदारी।
* किसी भी पद से पहले हम सब कार्यकर्ता है।

No comments:

Post a Comment