बीकानेर,14
जून। पाक्षिक समाचार पत्रा कोहिनूर का 48 वां वार्षिक समारोह शनिवार को शाम छह बजे रथखाना में पुराने आर.टी.ओ. कार्यालय के सामने स्थित रॉयल गार्डन में मनाया जाएगा।
पत्रा के संपादक केशव दास हर्ष ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष मकसूद अहमद होंगे। अध्यक्षता पूर्व पार्षद अरविंद मिढ्ढा करेंगे। समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक विकास हर्ष, पूर्व आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा, जीवदया रखकर मछलियों को दाना चुग्गा देने वाले किशन लाल गहलोत, एडवोकेट राम किशन गोयतान, वरिष्ठ पत्राकार मधु आचार्य तथा युवा पत्राकार रवि पूगलिर्या का सम्मान किया जाएगा।
हर्ष ने बताया कि समारोह में स्वतंत्राता सेनानी हीरालाल शर्मा, ऊंची उड़ान पुस्तक के लेखक डॉ.राम बजाज, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक दिनेश चन्द्र सक्सेना, श्रीमती सुषमा बारुपाल के साथ अनेक गणमान्य लोगोेें को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
-----
बीकानेर,
14 जून। अल्प संख्यक बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा सी.आईऋडी.सी. व आरमोल के सहयोग से समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है।
जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम परिहार ने बताया कि इसमें 18 से 35 वर्ष तक के प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न विद्याओं में तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाता है। इच्छुक आवेदक 17 जून तक व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्रा प्रस्तुत कर सकते है।
----
बीकानेर,
14 जून। मुख्यमंत्राी बजट घोषणा की अनुपालना में विशेष योग्यजनों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए मुख्यमंत्राी विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ने बताया कि इच्छुक विशेष योग्यजन जिनकी स्वयं एवं परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए तक हो, को स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने के लिए सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों को 5 लाख रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें 50 प्रतिशत अधिकतम सीमा 50 हजार रुपए तक का अनुदान स्वीकृत किया जाएगा। इस संदर्भ में योजना की अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्रा के लिए उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चौपड़ा कटला रानी बाजार, बीकानेर में सम्पर्क किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment