बीकानेर, 24 जून। बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मदन केवलिया को रविवार को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर द्वारा आयोजित मीरा समारोह में ‘विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’ से नवाजा गया।
उदयपुर के एसआईईआरटी सभागार में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि बालकवि बैरागी, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात आलोचक डॉ प्रभाकर श्रोत्रिय व डॉ केशू भाई देसाई थे। अध्यक्षता अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास ने की। अतिथियों ने डॉ केवलिया को इक्यावन हजार रूपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्रा भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डॉ केवलिया प्रदेश के एकमात्रा साहित्यकार हैं, जिन्हें इस वर्ष राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर का आगीवाण सम्मान तथा राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का विशिष्ट साहित्यकार सम्मान प्राप्त हुआ है।
No comments:
Post a Comment