PHOTOS

Thursday, June 27, 2013

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित

बीकानेर, 27 जून। रांकावत महिला सेवा समिति की ओर से गुरूवार को जस्सूसर गेट के अंदर द्वारकापुरी स्थित एसडीपी मेमोरियल स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया गया।
            शिविर में आठ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने करीब 3 सौ रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। शिविर में 150 से अधिक रोगियों के रक्त, मधुमेह, हिमोग्लोबीन, ईसीजी सहित विभिन्न तरह की जांचें निःशुल्क की गईं। जांच के लिए स्वामी लैब की ओर से शिविर स्थल पर अस्थाई लैब स्थापित की गई।
            शिविर का उद्घाटन एसडीपी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सीमा पुरोहित ने किया।उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था की ओर से शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्रा में किए जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं।
शिविर में बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सारिका स्वामी, फीजिशियन डॉ शिव प्रसाद स्वामी, मनोरोग चिकित्सक डॉ अनुराधा पारीक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ उज्ज्वल स्वामी, स्त्राी रोग विशेषज्ञ डॉ रूचि सक्सेना,डॉ तरूणा स्वामी, कान, नाक और गला विशेषज्ञ डॉ लोकेश भामा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज भामा ने सेवाएं दीं।
            शिविर संयोजक संपत साध समिति अध्यक्ष शकुंतला स्वामी ने चिकित्सकों तथा मुख्य अतिथि सीमा पुरोहित का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए। शिविर में समिति की एक दर्जन से अधिक सदस्याओं ने एक जैसी पोशाक पहन कर विभिन्न व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment