PHOTOS

Monday, June 10, 2013

कस्टम अफसर का गला काटा

जयपुर, 10 जून।सांगानेर थाना इलाके में श्योपुर रोड निवासी डिप्टी कस्टम कमिश्नर श्रीराम मीणा (45) की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर अज्ञात हत्यारे घर से नकदी, जेवरात लूटकर ले गए।आज सुबह नौकरानी के घर पहुंचने पर इस सनसनीखेज वारदात का पता चला। 

घटना के समय कस्टम अधिकारी की पत्नी अपने सेवानिवृत्त आईपीएस पिता एलएन मीणा के घर पर गई हुई थी। मृतक रिटायर्ड आईजी हरीराम मीणा के छोटे भाई थे। वारदात की इत्तला मिलने के बाद मौके पर आला पुलिस अफसरों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को मौके पर बुलवाया है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार श्योपुर रोड स्थित जगन्नाथपुरी, चांदनी गार्डन निवासी श्रीराम मीणा की पत्नी अपने बच्चों सहित देर शाम पीहर गई थी और घर पर श्रीराम मीणा अकेले थे।
आज सुबह नौकरानी जब काम पर पहुंची तब कमरा खुला पड़ा था और अंदर श्रीराम मीणा की रक्तरंजित लाश पड़ी थी और सारा सामान अस्त-व्यस्त था। इस खौफनाक मंजर को देखकर नौकरानी की चीख निकल गई। वह अंदर से शोर मचाते हुए जब बाहर भागकर आई तब पड़ोसियों को इस घटना का पता चला। देखते ही देखते पूरी कॉलोनी और आस-पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए।
वारदात की इत्तला पर सांगानेर थाना पुलिस, एसीपी, डीसीपी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. जी एल मीणा सहित राजस्थान पुलिस और प्रशासनिक सेवा के कई आला अफसर मौके पर पहुंच गए। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात लूट के इरादे से की गई है, हत्या में 3-4 लोग शामिल हैं। मौके के अलामात को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॅायड को मौके पर बुलवाया।
विद्याधर नगर स्थित कस्टम के डिवीजन कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत श्रीराम मीणा मूलत: सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास कस्बे के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों के बताया कि पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा होने से मध्यरात्रि बाद लूट के इरादे से घुसे हमलावरों के इस घटना को अंजाम देने का संदेह है।


No comments:

Post a Comment