PHOTOS

Friday, June 14, 2013

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2013 प्रारंभ ---

बीकानेर, 14 जून। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा वर्ष 2013-14 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2013 प्रारंभ की है।

            संभागीय आयुक्त आनंद कुमार ने बताया कि योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से             अधिक) को उनके जीवनकाल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित चयनित तीर्थ स्थानों यथा जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, तिरुपति, गया-काशी, अमृतसर, सम्मेदशिखर, गोवा, द्वारकापुरी, बिहार शरीफ एवं शिरड़ी में से किसी भी एक स्थान की यात्रा के लिए राजकीय सुविधा एवं सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
            उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए राजस्थान के मूल निवासी जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक की हो, पूर्व में यात्रा नहीं की हो जो शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ एवं संक्रामक रोग, हृदय रोग, मानसिक व्याधि से आदि ग्रसित नहीं हो, वे पात्रा होंगे।
  यात्रा के तहत 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति सहायक के रूप में अन्य व्यक्ति जो कि 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग का हो उसे  साथ ले जा सकेंगे। यदि जीवन साथी यात्रा में साथ जाता है तो सहायक की अनुमति नहीं होगी तथा जीवनसाथी की उम्र 60 वर्ष से कम हो तो वह भी आवेदक के साथ यात्रा कर सकेंगे। यात्रा समूह के रूप में भी की जा सकती है, जिसमें अधिक से अधिक 25 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
            संभागीय आयुक्त ने बताया कि आवेदन पत्रा निर्धारित प्रपत्रा में संबंधित उप खंड अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। आवेदन पत्रा के साथ मूल निवासी के साक्ष्य के रूप में राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, विद्युत बिल, मतदाता पहचान पत्रा, शस्त्रा लाइसेंस, आधार कार्ड, अथवा अन्य ऐसा प्रमाण पत्रा जो कि शासन द्वारा स्वीकार्य हो, में से कोई एक दस्तावेज की प्रति प्रस्तुत करनी होगी। आवेदन पत्रा पर पासपोर्ट साइज 3.5 गुणा 3.5 सेंटीमीटर का नवीनतम रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर फ्रंट पेज पर लगाना होगा। आवेदन पत्रा हिन्दी में भरा जाएगा। आवेदक का चयन संभागीय आयुक्त बीकानेर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा तथा निर्धारित कोटे ेसे अधिक आवेदन पत्रा प्राप्त होने पर लॉटरी द्वारा चयन किया जाएगा। यात्रा के दौरान अनुरक्षक (एस्कार्ट) के रूप में देवस्थान, पर्यटन, राजस्व विभाग का अधिकारी, कर्मचारी साथ होगा।
                                                                        ----
बीकानेर, 14 जून। सामान्य से अधिक वर्षा की स्थिति में संभावित बाढ़, अतिवृष्टि की परिस्थितियों की रोकथाम एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए बाढ़ नियंत्राण कक्ष की स्थापना 18 जून से नगर विकास न्यास कार्यालय परिसर में की जाएगी।
            नगर विकास न्यास के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने बताया कि  बाढ़ नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 2226012 है। इस नियंत्राण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश गोदारा 98291-42748 तथा सहायक प्रभारी सहायक अभियंता एम.पी.टॉक 9928362666 होंगे। कनिष्ठ अभियंता अशोक चौहान 7597115511, कनिष्ठ अभियंता हरीश बिश्नोई (9414060998) रतन सिंह 9413367641 प्रभारी एवं सहायक प्रभारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगं। पम्प चालकों की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्य समय रहते हुए सम्पादित करवाएंगे। तीन पारियों में चलने वाले शिविर में आवश्यक कर्मचारियों को लगाया गया है।

            नगर विकास न्यास के सचिव अरुण प्रकाश ने बाढ़ बचाव के लिए आवश्यक सामग्री यथा गैंची, फावड़ा, दांतिया, रस्सी, सर्च लाइट, पेट्रोमेक्स, बरसाती आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाएंगे तथा निर्देशानुसार  रेत के कट्टे भरवाकर रखेंगे के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment