PHOTOS

Friday, June 28, 2013

भलूरी व दो बीएलएम को गोद लेकर कन्या बचाओं अभियान प्रारंभ

बीकानेर,28 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा के मार्गदर्शन में मरू विकास एवं शोध संस्थान नोखा द्वारा एमएमएस ट्रस्ट नोखा के सहयोग से कोलायत ब्लॉक के गांव भलूरी दो बीएलएम को गोद लेकर कन्या बचाओं अभियान प्रारंभ किया गया है।
            मरू विकास एवं शोध संस्थान के समन्वय के अनुसार भलूरी दो बीएलएम की बेस लाईन की सर्वे की रिपोर्ट पीसीपीएनडीटी  जिला कलक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भिजवाई गई है। इस रिपोर्ट में वहां की कन्याओं की स्थिति का अवलोकन किया गया है,जिसमें बालकों की तुलना में बालिकों की संख्या बहुत कम है।

            समन्वयक सुनीता सांगवान ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जानकारी रखने एवं प्रसव पश्चात बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी देने पर चर्चा की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद बालिकों की मृत्यु के कारणों को भी जानने की जरूरत है ताकि समाज में सन्तुलन बना रहे।
संस्थान के कार्यकर्ता सुरेन्द्र एचरा ने लिंग की जांच करवाना कानूनी अपराध है। यह घिनौना गैर कानूनी है। पीसीपीएनडीटी कानून की जानकारी के लिए जागरूकता जरूरी है।

No comments:

Post a Comment