PHOTOS

Saturday, June 15, 2013

सोनिया, मनमोहन 20 को राजस्थान दौरे पर

जयपुर ! राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में निकाली जा रही कांग्रेस संदेश यात्रा में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल होंगे। सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री 20 जून को सूरतगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेता सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट में विद्युत उत्पादन की एक इकाई और एक पेयजल परियोजना के शुरूआत पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे।


विधानसभा चुनाव का लेकर भाजपा द्वारा निकाली जा रही सुराज संकल्प यात्रा में जहां पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित कई नेता शामिल हो चुके और समापन पर 11 अगस्त को जयपुर में होने वाली सभा को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किए जाने का कार्यक्रम है। भाजपा की आक्रामक प्रचार शैली के कारण राजस्थान कांग्रेस ने भी अब सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री को कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान आमंत्रित किया है।
दोनों नेताओं के बाद अगले माह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे का कार्यक्रम है।
राहुल कांग्रेस संदेश यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी का कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ भी बैठक का कार्यक्रम है।


No comments:

Post a Comment