नगर विकास न्यास
के अध्यक्ष मकसूद
अहमद ने कहा
है कि वसुंधरा राजे ने
बीकानेर की जनता
को सिर्फ ठगने
का ही कार्य
है। मंगलवार को
सूरसागर के सौन्दर्यकरण कार्य के
लोकार्पण अवसर पर
आयोजित कार्यक्रम की
अध्यक्षता करते हुए
कहा कि वसुंधरा ने सूरसागर में झूठी
नावें चलाकर मात्र
लीपापोती कर झूठी
वाह-वाही लूटी
व बीकानेर से
दो एम.एल.ए. व एक
एम.पी. ठगकर
ले गई। उन्होंने कहा कांग्रेस विकास की
सोच रखने वाली
पार्टी है। हर
वर्ग, हर व्यक्ति का ध्यान
रखने वाली पार्टी है।

जिला
प्रमुख रामेश्वर डूडी
ने कहा कि
वसुंधरा राजे हमेशा
ठगने का कार्य
करती है। पैसेहमारे थे नाम
उसने अपना किया।
कुछ फावड़े चलाए,
सड़के खोदी व
झूठी वाहवाही लूटकर
ले गई। डूडी
ने कहा कि
भाजपा के नेता
व कार्यकर्ता ठगोरे
है। राज्य वित
आयोग के अध्यक्षडॉ बी.डी.कल्ला ने कहा
कि सूरसागर के
लिए हमने एडीबी
के माध्यम से
राशि स्वीकृत करवाई
थी व शिलान्यास भी किया
था। भाजपा सरकार
ने आनन-फानन
में मात्र रंग
रोगन कर लोकार्पण कर दिया।
तकनीकि खामी से
भरे उस कार्य
को नगर विकास
न्यास ने पूर्ण
कर जनता को
लोकार्पित किया है।
उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री की मंशा
के अनुसार नगर
विकास न्यास शहर
का चहुमुंखी विकास
कर रही है।
महापौर भवानीशंकर शर्मा
ने कहा कि
भाजपा शासन में
सूरसागर के हुए
कार्य में तकनीकी खामिया थी।
सही कार्य अब
हुआ हैं। उन्होंने पेंशन योजना
को भी लोक
कल्याणकारी योजना बताया। इससे पूर्व
न्यास सचिव अरूण
प्रकाश शर्मा ने
मंचस्थ अतिथियों का
स्वागत कर न्यास
द्वारा करवाए गए
व करवाए जा
रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण, बैनर-पोस्टर का विमोचन
नगर विकास न्यास द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सूरसागर के सौन्दर्यकरण जीर्णेद्धारा कार्य का लोकार्पण राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ.बी.डी.कल्ला ने किया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास की पत्थर मण्डी व्यवसायिक योजना व संगम फार्म हाऊस योजना के पोस्टर व बैनर का विमोचन डॉ.बी.डी.कल्ला, जिला प्रमुख रामेश्वर लाल डूडी, महापौर भवानीशंकर शर्मा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, पंचायत समिति प्रधान भोमराज आर्य व न्यास सचिव अरूण प्रकाश शर्मा ने किया।
नगर विकास न्यास द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सूरसागर के सौन्दर्यकरण जीर्णेद्धारा कार्य का लोकार्पण राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ.बी.डी.कल्ला ने किया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास की पत्थर मण्डी व्यवसायिक योजना व संगम फार्म हाऊस योजना के पोस्टर व बैनर का विमोचन डॉ.बी.डी.कल्ला, जिला प्रमुख रामेश्वर लाल डूडी, महापौर भवानीशंकर शर्मा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, पंचायत समिति प्रधान भोमराज आर्य व न्यास सचिव अरूण प्रकाश शर्मा ने किया।
नगर
विकास न्यास की
और से आयोजित कार्यक्रम के
अवसर पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर
कांग्रेस को मजबूत
करने की बाते
कही गई। न्यास
अध्यक्ष मकसूद अहमद
ने कहा कि
कांग्रेस भारत का
भविष्य है। हाथ
को मजबूत करें
डॉ.कल्ला व
डूडी के हाथ
को मजबूत करें।
वहीं रामेश्वर डूडी
ने भी अपने
भाषण में कहा
कि ‘कल्लाजी जीतते
तो विकास और
अधिक होता-अबकी
बार गलती ना
करिया !
No comments:
Post a Comment